• Wed, 17 Dec, 2025
कोलकाता पुलिस ने दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी समेत तीन वरिष्ठ कर्मियों  को तलब किया है.

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 21 Mar 2022 23:12 IST

कोलकाता पुलिस ने दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी समेत तीन वरिष्ठ कर्मियों को तलब किया है.

कोलकाता पुलिस ने रविवार को एक ऑडियो टेप लीक मामले में दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रवर्तन निदेशालय के तीन वरिष्ठ कर्मियों को तलब किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कालीघाट पुलिस थाने में जासूसी विभाग के अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है।

कोलकाता पुलिस एक व्यवसायी के खिलाफ एक मामले की जांच कर रही है। जिसे एक कथित ऑडियो क्लिप में ईडी अधिकारी से मवेशी तस्करी और कोयला घोटाले जैसे विषयों पर बात करते हुए सुना गया था, जोकि 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले लीक हो गया था।

Latest news