• Wed, 24 Apr, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को ओपनिंग मैच में 6 विकेट से धोया

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 26 Mar 2022 23:57 IST

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को ओपनिंग मैच में 6 विकेट से धोया

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर सीजन में अच्छी शुरुआत की। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 5 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया और फिर 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता ने आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है।

चेन्नई से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को अजिंक्य रहाणे (44) और वेंकटेश अय्यर ने (16) ने पहले विकेट के लिए 38 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार जीत हासिल करवाई। रहाणे ने इसके बाद नितिश राणा (21) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 33 रनों की साझेदारी करके टीम को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि ड्वेन ब्रावो ने पहले वेंकटेश को और फिर राणा को आउट करके चेन्नई को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की।

वेंकटेश ने 16 गेंदों पर दो चौके, रहाणे ने 34 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का जबकि राणा ने 17 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 87 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 20) और सैम बिलिंग्स (25) ने चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 36 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। बिलिंग्स ने 22 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जबकि कप्तान अय्यर ने 19 गेंदों पर एक चौका जड़ा। चेन्नई के लिए ब्रावो ने तीन और मिचेल सेंटनर ने एक विकेट चटकाए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट पर 131 रन का सम्मानजनक स्कोर पहुंचाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 61 रन तक ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कप्तान रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 9.1 ओवर में 70 रन जोड़े। माही ने 131.58 के स्ट्राइकरेट से रन बनाने में सफल रहे। उनका ये तीन साल के अंतराल के बाद पहला अर्धशतक है। इससे पहले एमएस धोनी के बल्ले से बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ 48 गेंदों में 21 अप्रैल 2019 को 84 रन की पारी निकली थी। वे इस मैच में नाबाद रहे थे।

धोनी के अलावा रोबिना उथप्पा ने 28 और जडेजा ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। धोनी ने 38 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए और अपने करियर की 24वीं फिफ्टी पूरी की। कोलकाता के लिए उमेश यादव ने दो और वरुण चक्रवर्ती तथा आंद्र रसेल ने एक—एक सफलता हासिल की। 

 

 

Latest news