• Thu, 02 May, 2024
वीकेंड कर्फ्यू में जानें क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 4 Jan 2022 20:24 IST

वीकेंड कर्फ्यू में जानें क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में यह फैसला किया गया है. इससे पहले दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है. बैठक के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश में ओमिक्रॉन का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में लगभग 382 ओमिक्रॉन के केस हैं. लोगों से अपील है कि मास्क लगाकर रखें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें और जिन्हें थोड़े से भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह होम आइसोलेशन में रहें.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार चिंतित है. इसके बढ़ने की स्पीड को जितना नियंत्रित कर सकेंगे उतना मैनेज कर पाएंगे.डीडीएमए  की बैठक में फैसला लिया गया है कि शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू होगा. इसके तहत शनिवार से लेकर रविवार तक दिल्लीवासियों को तमाम पाबंदियों को ध्यान में रखना होगा.

वीकेंड कर्फ्यू से जुड़ी 10 जरूरी बातें

  • दिल्ली में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा. यानी इस दौरान घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी.
  • DDMA के निर्देशों के मुताबिक वीकेंड कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी.
  • सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी कर्मचारियों को ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा.
  • प्राइवेट ऑफिस 50% वर्क फ्रॉम होम रहेगा.
  • दूध, फल, सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. दवाई की दुकानें भी लगातार चलती रहेंगी.
  • बसें और दिल्ली मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी.
  • मास्क के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
  • दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए पहले से ही नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी है.
  • DDMA ने आज की बैठक के बाद लोगों से अपील की है कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें. सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
  • दिल्ली में अभी तक ओमिक्रॉन के 382 केस आधिकारिक रूप से दर्ज किए गए हैं.

Latest news