• Mon, 06 May, 2024
जानिए… जालोर में यहां बनेगी जिले की पहली फोरलेन सड़क

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 22 Apr 2022 13:33 IST

जानिए… जालोर में यहां बनेगी जिले की पहली फोरलेन सड़क

< राज्य सरकार ने इस बार बजट घोषणा में जिले की प्रमुख सड़कों के सुधार की घोषणा की
< करीब ढाई सौ किलोमीटर सड़कें होगी बेहतर
< कॉलेज तिराहे से बागरा तक बनेगी फोरले
जालोर. जिले में सड़कों की बदहाल स्थिति से जूझ रहे जिलेवासियों को आगामी समय में राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने इस बजट में जिन सड़कों को सुधारने की घोषणा की है, उनके सुदृढ़ीकरण के प्रयास अब विभाग स्तर से भी शुरू हो गए है। हालांकि निविदा प्रक्रिया और निर्माण होने में जरूर समय लगेगा, लेकिन आगामी वर्ष में लगभग जिले के सभी मार्गों की स्थिति बेहतर हो जाएगी। इस घोषणा में उन सभी मार्गों की चौड़ाई व सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है, जो प्रमुख स्थानों को सीधा जोड़ता है। ऐसे में ये मार्ग अब न केवल अच्छे बनेंगे बल्कि और चौड़े भी होंगे, ताकि आवागमन में परेशानी न हो।

एक्सीडेंट जोन को सुधारने का रहेगा प्रयास
इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के दौरान नवनिर्माण के साथ साथ इनके एक्सीडेंटल जोन को भी सुधारने का प्रयास किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगी। विशेषकर केशवना-साफाड़ा और जालोर बागरा रोड सुधरने से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।

जानिए… किस सड़क का कैसा होगा सुधार
जालोर-बागरा फोरलेन : रीको तृतीय चरण से गुजरने वाले इस मार्ग पर यातायात भार अधिक होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती है, पुलिस अधिकारी से लेकर गुजरात गोशाला अध्यक्ष तक यहां दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। इस समस्या को इस बार ग्रेनाइट एसोसिएशन ने गम्भीरता से लिया। ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी के अनुरोध पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर के सहयोग से इस सड़क मार्ग को सुदृढ़ीकरण करवाने की सरकार ने घोषणा की। इसके 18 किलोमीटर के लिए 53 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है। जिला मुख्यालय के कॉलेज तिराहे से लेकर बागरा ओवरब्रिज तक यह सड़क अब फोरलेन में तब्दील की जाएगी। यह सम्भवतया जिले का पहला लम्बा फोरलेन मार्ग होगा। इसके निर्माण की प्रक्रिया जून में शुरू होने की संभावनाएं है।

जालोर-सायला बनेगी सड़क डबल लेन
जालोर से सायला जाने के लिए फिलहाल वाया बिशनगढ़ होते हुए अच्छा मार्ग है, लेकिन इस घोषणा में वाया केशवना-रेवतड़ा मार्ग को भी शामिल किया है। ऐसे में जालोर से सायला वाया साफ़ाड़ा-केशवना-आलासन-रेवतड़ा-वीराना स्टेट हाइवे 16 (बी) मार्ग को भी साढ़े पांच मीटर से बढ़ाकर सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। करीब 33 किलोमीटर की यह सड़क 25 करोड़ की लागत से डबल लेन में तब्दील हो जाएगी।
सायला से सीधा सिरोही रास्ता भी होगा व्यवस्थित
इस बार बजट घोषणा में सियाणा से सायला तक रास्ता भी व्यवस्थित करने की घोषणा की है। इसमें सिरोही सीमा से लेकर सियाणा होते हुए आकोली-नून-बाकरा-सरत-रेवतड़ा तक की करीब 40 किलोमीटर सड़क को भी 40 करोड़ रुपए से सात मीटर चौड़ी कर दिया जाएगा। इससे बाड़मेर से सिरोही तक का पूरा रास्ता डबल लेन से जुड़ जाएगा और बिना जालोर आए बाड़मेर से सीधा सिरोही का रास्ता भी सुगम होगा।

नरसाणा से डूंगरी तक भी सुधरेगी सड़क
पांच साल पहले आई बाढ़ के कारण नरसाणा से सिवाड़ा तक मार्ग बदहाल हो गया था, इस सड़क को सुधारने की इस बार बजट में घोषणा की गई है। इस बार नरसाणा से लेकर झाब होते हुए सिवाड़ा-चितलवाना-डूंगरी तक का मार्ग सुधारा जाएगा। हालांकि इसमें बीच में सिवाड़ा से चितलवाना तक 14 किलोमीटर की सड़क अभी अच्छी अवस्था में है, लेकिन 47.5 किलोमीटर तक की सड़क को भी 40 करोड़ खर्च कर सात मीटर चौड़ा डबल लेन बनाया जाएगा। इससे सायला से सांचौर तक का रास्ता भी बेहतर हो जाएगा।

भीनमाल से मीठीबेरी भी जल्द सुधरेगी
भीनमाल से मीठी बेरी तक का रास्ता भी करीब 52 करोड़ खर्च कर सुधारा जाएगा। भीनमाल से थोबाउ होते हुए जेलातरा-भादरुणा-मालवाड़ा- मीठीबेरी तक करीब 68 किलोमीटर यह सड़क वर्तमान में पौने चार मीटर चौड़ी है, लेकिन इस बजट घोषणा में इसे साढ़े पांच मीटर चौड़ी करने की घोषणा की गई है। ताकि यहां भी भारी वाहनों के आवागमन में समस्या न हो।

रामसीन से रानीवाड़ा तक जल्द सुधरेगा मार्ग
रामसीन से भीनमाल होते हुए रानीवाड़ा तक मार्ग की घोषणा बीते वर्ष की थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से कार्य नहीं हो पाया। इस बार इस सड़क का भी कार्य जल्द होगा।

काम में लग सकता है कुछ समय
इन कार्यों के बाद जिले में मुख्य सड़कों की स्थिति बेहतर हो जाएगी, हालांकि इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर कुछ समय लग सकता है, फिर भी अगले वित्तीय वर्ष से पहले कार्य पूरा होने की संभावना है।

इनका कहना है…
सड़कों की बेहतरी को लेकर इस बार राज्य सरकार ने जालोर जिले पर प्राथमिकता से ध्यान रखा है, प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण से जिले में मुख्य मार्गों में बेहतर सुधार हो जाएगा। हम प्रयास कर रहे है कि जल्द से जल्द इनकी प्रक्रिया अपनाकर काम शुरू करें। हालांकि कुछ समय जरूर लग सकता है, लेकिन आगामी वर्ष तक यह कार्य कर देंगे।

हुकमचन्द बैरवा, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी, जालोर

रिपोर्ट- अशोक कुमार जालोर

Latest news