• Fri, 19 Apr, 2024
जानिए कैंट बोर्ड दून की उस अनूठी पहल के बारे में, जिसके लिए आज मिलने जा रहा है राष्ट्रपति पुरस्कार

राज्य

Updated Sat, 20 Nov 2021 12:04 IST

जानिए कैंट बोर्ड दून की उस अनूठी पहल के बारे में, जिसके लिए आज मिलने जा रहा है राष्ट्रपति पुरस्कार

देहरादून।अक्सर लोग पानी या कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल और चिप्स-कुरकुरे के रैपर इधर-उधर फेंक देते हैं। तमाम पाबंदी के बावजूद पालीथिन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। जबकि, प्लास्टिक का कचरा न केवल पर्यावरण बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र को भी नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में छावनी परिषद देहरादून ने प्लास्टिक कचरे के निस्तारण का एक नायाब तरीका निकाला है। इसे अब ईको-ब्रिक्स में तब्दील कर निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस अनूठी पहल के लिए कैंट बोर्ड को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020-21 के तहत 'नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं' के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है।

आज शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कैंट बोर्ड को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कैंट बोर्ड की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन के अनुसार ईको ब्रिक्सबनाने के लिए प्लास्टिक की खाली बेकार बोतलों की जरूरत होती है। इन बोतलों में प्लास्टिक वेस्ट भरना होता है और एक बार संकुचित करना होता है। ऐसा करने से एक ठोस उत्पाद तैयार हो जाता है, जो काफी मजबूत होता है।

इन्हें ईंटों की जगह इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्लास्टिक कचरे के खिलाफ लड़ाई में भी मददगार है। अभी तक कैंट बोर्ड प्लास्टिक की साढ़े चार हजार बोतल और छह हजार किलोग्राम प्लास्टिक कचरा इस्तेमाल में ला चुका है। इससे प्रेमनगर स्थित कैंट जूनियर हाईस्कूल और गढ़ी कैंट स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में पेड़ का चबूतरा, बेंच व स्टूल आदि तैयार किए गए हैं।

उनका कहना है कि आज की सबसे बड़ी बात यह है कि तमाम स्तर पर पर्यावरण संरक्षण की बात तो होती है, लेकिन अभी भी एक बड़ा तबका इसे लेकर संजीदा नहीं है। इस अभियान का मकसद यही है कि लोग जागरूक हों और इस काम में भागीदारी करें। प्लास्टिक कचरे में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है और सवाल यह उठता है कि इसको रिसाइकिल करके किस तरह इस्तेमाल में लाया जाए। मौजूदा दौर में इन ईको ब्रिक्स का इस्तेमाल कई निर्माण कार्यों में किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि लोग भी आगे बढ़कर कैंट बोर्ड की मुहिम का हिस्सा बनें।

 

Latest news