• Fri, 10 May, 2024
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल इस फिल्म में साथ आएंगे नजर! एक्टर के ‘हां’ का है इंतजार

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 11 Jan 2022 16:05 IST

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल इस फिल्म में साथ आएंगे नजर! एक्टर के ‘हां’ का है इंतजार

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर हाल के दिनों में जबरदस्त सुर्खियों में रहे हैं. अब दोनों ही अपनी-अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग पर लौट चुके हैं. इसी दौरान एक और खबर ने कैट-विक्की को फिर से चर्चा में ला दिया है. रियल लाइफ के कपल रील लाइफ में भी एक-दूसरे अपोजिट नजर आने वाले हैं. जी हां, इस फिल्म का नाम है ‘जी ले जरा’. खबरों के मुताबिक, फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में कैटरीना के अपोजिट मेल लीड के लिए विक्की कौशल को संपर्क किया गया है.

पहली बार कर सकते हैं स्क्रीन शेयर
पिछले साल फरहान अख्तर ने फिल्म ‘जी ले जरा’ की घोषणा की थी. फरहान इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने जा रहे हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ  पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. इस फिल्म के लिए मेल लीड्स  की कास्टिंग बाकी थी. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि फिल्म में विक्की कौशल को लेने का फैसला बेहद सुनहरा है और वो भी कैटरीना कैफ के अपोजिट साइन करना फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन को आसान बना देगा. कपल की यह पहली फिल्म होगी.

फरहान फिल्म की कास्टिंग खुद कर रहे हैं
खबर में सूत्र का कहना है, ‘फिल्म की कास्टिंग पर काम खुद फरहान अख्तर कर रहे हैं. मेल कास्टिंग में विक्की कौशल का नाम फाइनल हो चुका है, बस उनके हां का इंतजार है, वहीं, फिल्म में बस अब एक मेल लीड की जगह बाकी है. फिल्म में तीन फीमेल एक्ट्रेसेस हैं, ऐसे में एक एक्टर को कास्ट करना बेहद आसान होगा’. कैटरीना कैफ ने पिछले अपने इंस्टाग्राम पर आलिया, प्रियंका के साथ वाली एक तस्वीर को शेयर किया था.

आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है एक्टर के नाम का ऐलान
इस खबर से कैटरीना और विक्की के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. वैसे अभी तक आधिकारिक तौर पर विक्की कौशल के नाम की घोषणा नहीं की गई है. मगर ऐसा होता है, तो इस फिल्म के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. यकीनन दर्शक कैट-विक्की को एक साथ स्क्रीन पर देखकर बेहद खुश होंगे.

रोड पर आधारित है फिल्म
फिल्म की कहानी रोड ट्रिप और दोस्ती पर आधारित है. इससे पहले फरहान अख्तर ने फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल चाहता है’ में भी दोस्ती के रिश्ते को बड़े पर्दे पर बखूबी पेश किया था. फिल्म ‘जी ले जरा’ की कहानी जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीना कागदी ने लिखी है.

 

Latest news