• Fri, 29 Mar, 2024
कश्मीरी यखनी पुलाव रेसिपी

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 21 Dec 2021 17:38 IST

कश्मीरी यखनी पुलाव रेसिपी

कश्मीरी यखनी पुलाव रेसिपी: जैसा कि नाम से पता चलता है, यह व्यंजन चावल, चिकन और भारतीय मसालों के एक पूल का उपयोग करके बनाया गया एक कश्मीरी व्यंजन है. यह पुलाव रेसिपी पारिवारिक समारोहों और विभिन्न प्रकार के अवसरों पर परोसने के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.

कश्मीरी यखनी पुलाव की सामग्री

  • 1 कप चावल
  • 250 ग्राम चिकन
  • साबुत मसाले
  • 2 मीडियम प्याज (कटा हुआ और तला हुआ)
  • 1/2 टी स्पून जीरा
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  • 2 टेबल स्पून दही

कश्मीरी यखनी पुलाव बनाने की वि​धि

1. सारे मसाले मिलाकर मलमल के कपड़े में लपेट लें. पोल्टी (बैग) बनाने के लिए इसे चारों ओर से बांधें.
2. चिकन के टुकड़ों को पोटली मसाले के साथ पानी में उबाल लें.
3. पोटी को निकाल कर स्टॉक रख लें. इसे यखनी कहते हैं.
4. एक पैन में घी गर्म करें. बाकी सभी मसालों को एक मिनट के लिए भून लीजिए. यखनी (चिकन स्टॉक) डालें.
5. चावल डालें और चावल पकने तक पकाएं. तले हुए प्याज के स्लाइस के साथ सर्व करें.

Key Ingredients: चावल , चिकन , साबुत मसाले, प्याज (कटा हुआ और तला हुआ), जीरा , नमक , लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, दही
 

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें www.24x7newspoint.com हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi हमें  Facebook, Twitter, Instagram, YouTube, pinterest पर फॉलो करें.

Latest news