Fri,
19 Dec, 2025
राज्य
Updated Wed, 26 May 2021 15:24 IST
करौली. जिला पुलिस ने फर्जी चैक के माध्यम से उत्तर प्रदेश ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के पैसे को निकालने का प्रयास करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की है. पकड़े गये ये ठग एक स्थानीय गौशाला के खाते में 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन इस दौरान शाखा प्रबंधक को संदेह हो गया तो उसने पुलिस को फोन कर दिया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक स्थानीय आरोपी सहित पांच ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पकड़े गये ठग उत्तर प्रदेश ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की राशि को फर्जी चैक के जरिये 1 करोड़ रुपए की राशि साईं राम गौ सेवा समिति महोली करौली के खाते में डालने का प्रयास कर रहे थे. पकड़े गये आरोपियों में हेमंत कुशवाह, शैलेश मिश्रा, केदार जाट और अमित कुशवाह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि और नरसी माली करौली का रहने वाला है. इन्होंने करौली के गुलाब बाग स्थित एसबीआई बैंक में गौ सेवा समिति के खाते में 1 करोड़ रुपए की राशि स्थानांतरित करने के लिए चैक दिया था.
बैंक प्रबंधक को शक हुआ तो उसने बुलाई पुलिस
इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक को शक हो गया और उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. इस पर पुलिस ने बैंक पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ की. उस दौरान बैंक में मौजूद हेमंत कुशवाहा, नरसी माली और शैलेश मिश्रा ने पुलिस को अलग-अलग बयान दिए. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके 2 साथी बैंक के बाहर एक लग्जरी कार में बैठे हैं. इस पर पुलिस ने लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया और उसमें बैठे केदार जाट तथा अमित कुशवाहा समेत सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया.
जालसाजी कर चेक प्राप्त करना स्वीकारा







