• Fri, 17 May, 2024
पहले से गर्म सेगमेंट को और तपाने आ रही है Jeep की सबसे सस्ती और छोटी SUV

ऑटो /टेक

Updated Sat, 20 Nov 2021 17:49 IST

पहले से गर्म सेगमेंट को और तपाने आ रही है Jeep की सबसे सस्ती और छोटी SUV

नई दिल्लीः सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट भारत में सबसे तगड़े मुकाबले वाला सेगमेंट है और यहां एक से एक धाकड़ कारें मौजूद हैं. सेगमेंट की इसी गर्मी को और तपाने के लिए Jeep और MG नई सब-4 मीटर SUV मार्केट में लाने का प्लान बना चुकी हैं. अमेरिकी SUV निर्माता 2022 की शुरुआत तक जीप मेरिडियन SUV भारत में लॉन्च कर सकती है जो 7-सीटर व्यवस्था में पेश की जाएगी और इसके बाद लॉन्च की जाएगी एक सबकॉम्पैक्ट SUV. हालांकि अबतक इसका ना तो नाम उजागर हुआ है और ना बाकी कोई जानकारी सामने आई है.

सेगमेंट में पहली बार AWD सिस्टम?

रिपोर्ट की मानें तो नई जीप कॉम्पैक्ट SUV कंपनी के CMP प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी जिसे 90 प्रतिशत घरेलू पुर्जों से तैयार किया गया है. इसी आर्किटैक्चर पर नई Citroen C3 हैचबैक भी तैयार की जा रही है जिसे 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाना संभावित है. जीप इंडिया छोटे आकार की और अपनी सबसे सस्ती SUV के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दंगी जो 100 bhp ताकत बनाती है. अफवाह है कि नई SUV को सेगमेंट में पहली बार AWD सिस्टम दिया जाएगा. ये फीचर कार के सभी वेरिएंट को सामान्य रूप से मिल सकता है.

भारत में ये सबसे छोटे आकार की Jeep

कंपनी ने अबतक नई कॉम्पैक्ट SUV के डिजाइन और फीचर्स की कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है. माना जा रहा है कि नई कार को सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल, LED हैडलैंप के साथ LED DRLs, स्पोर्टी ब्लैक क्लैडिंग, अलॉय व्हील्स और LED टेललैंप्स दिए जाएंगे. नई जीप कॉम्पैक्ट SUV भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती कार होगी और अनुमान है कि जीप इसकी कीमत को 10 लाख रुपए के आस-पास रखेगी जो टॉप मॉडल के लिए 13 लाख रुपए तक जाएगी. जीप की तरफ से भारत में ये सबसे छोटे आकार की SUV भी होगी. मुकाबले पर नजर डालें तो Hyundai कोना, Kia सॉनेट, Maruti Suzuki विटारा ब्रेजा और महिंद्रा XUV300 के अलावा टाटा नैक्सॉन से होगा.

 
 
 

 

Latest news