• Fri, 17 May, 2024
आ गई है ठंड और अब छाएगा कोहरा, ये 5 पैंतरे धुंध में बनाएंगे आपकी यात्रा आसान और सुरक्षित

ऑटो /टेक

Updated Fri, 19 Nov 2021 12:39 IST

आ गई है ठंड और अब छाएगा कोहरा, ये 5 पैंतरे धुंध में बनाएंगे आपकी यात्रा आसान और सुरक्षित

ठंड का मौसम आ गया है और इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चलाने में होती है जिसकी वजह है कोहरा. सुबह-सुबह जब आप कार या बाइक लेकर सड़क पर निकलते हैं तो सामने क्या चल रहा है, या पीछे से क्या आ रहा है कुछ दिखाई नहीं पड़ता. ऐसे में काफी परेशानी होती है और आपको अपना वाहन बहुत धीरे चलाना पड़ता है जो सही भी है. इसी वजह से सैकड़ों दुर्घटनाएं हर साल होती हैं और कई सारे लोग इन्हीं दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं. घना कोहरा होने पर कार या बाइक रोकने की नौबत भी आ जाती है. ऐसे में हम आपको 5 ऐसे पैंतरे बता रहे हैं जिनकी मदद से आप कोहरे में भी अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं.

1. रफ्तार कम करें

घने कोहरे में तेज रफ्तार पर वाहन चलाना बहुत खतरनाक होता है. किसी भी व्यक्ति, वाहन, जानवर या अन्य किसी चीज के अचानक सामने आ जाने पर आपको ब्रेक मारने का मौका भी सही से नहीं मिलता है और दुर्घटना होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. तो बेहतर है कि धुंध रहने तक अपने वाहन की रफ्तार को कम रखें.

2. हैडलाइट जलाकर डिपर पर रखें

सामने का नजारा साफ ना होने पर हैडलाइट चालू करके रखें, याद रहे कि इसे लो बीम पर चलाना है. आमतौर पर आप हाईबीम या अपर का इस्तेमाल करते हैं जिससे पारदर्शिता बुरी तरह प्रभावित होती है क्योंकि हाईबीम से लाइट धुंध पर पड़ती है और ये कोहरे को अधिक मजबूत कर देती है. तो लो-बीम पर लाइट चलाकर रखें.

3. फॉग लाइट्स का इस्तेमाल

अगर आपकी कार के अगले हिस्से में फॉगलाइट्स लगे हैं तो कोहरे में गाड़ी चलाना आपके लिए कुछ आसान हो जाता है. इसकी मदद से धुंध में भी ड्राइवर को बेहतर दिखाई देता है जिससे आगे चलने वाले वाहन या बाकी सभी चीजों को आसानी से पहचाना जा सकता है.

4. सड़क की सफेद पट्टी का सहारा लें

सड़क पर बनी सफेद पट्टी घने कोहरे में कार चलाने का बड़ा सहारा होती है, लेकिन यहां आपको सड़क के बीच में बनी पट्टी का उपयोग नहीं करना है. इससे आपका वाहन सड़क के बीच में चलने लगता है जो खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में सड़क की बाईं ओर बनी सफेद पट्टी को फॉलो करें. इससे आप राह पर बने रहेंगे और दुर्घटना से बचे रहेंगे.

5. सड़क पर वाहन खड़ा ना करें

कोहरे से तंग आकर सड़क पर वाहन खड़ा करना दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है. पीछे से आ रहे वाहनों को सड़क पर खड़ा वाहन दिख नहीं पाता और समय पर ब्रेक लगने के पहले ही टक्कर हो जाती है. तो बेहतर है कि कोहरे में अगर आप आगे का रास्ता पार करने में असमर्थ हैं तो अपने वाहन को सड़क से नीचे उतारकर सुरक्षित जगह पर खड़ा करें.

 
 
 

 

Latest news