• Tue, 07 May, 2024
कोरोना वैक्सीन की चौथी बूस्टर शॉट देने वाला पहला देश बना इजराइल

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 2 Jan 2022 17:07 IST

कोरोना वैक्सीन की चौथी बूस्टर शॉट देने वाला पहला देश बना इजराइल

यरूशलम. दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई देश कोरोना वैक्सीन के प्रभाव पर भी लगातार रिसर्च कर रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स ने संक्रमण से निपटने के लिए बूस्टर डोज की प्रभावशीलता पर भी जोर दिया है. इस बीच, इजराइल ने गुरुवार को अपने नागरिकों को वैक्सीन की चौथी बूस्टर शॉट  का तोहफा दिया है. ओमिक्रॉन वेरिएंट से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच चौथी बूस्टर शॉट को मंजूरी देने वाला इजराइल दुनिया का पहला देश बन गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने बताया, ‘आज मैंने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए चौथी वैक्सीन को मंजूरी दी है.’उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा उन अध्ययनों के आलोक में किया है जो देश की कमजोर इम्यूनिटी वाली आबादी के लिए चौथी वैक्सीन सहित अन्य वैक्सीन के लाभ को दिखाते हैं. ओमिक्रॉन के इस प्रकोप में सबसे ज्यादा खतरा इन्ही लोगों को है.’ स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को 4,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए, जो सितंबर के बाद से नहीं देखे गए. स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने कहा कि इजराइल कोरोना की ‘पांचवीं लहर’ में था. यहां ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के थे.

4.2 मिलियन लोगों को लगी तीन वैक्सीन डोज
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि इजराइल, जिसने सबसे पहले आम जनता को वैक्सीन की तीसरी डोज देने की पेशकश की थी. यह देश अब चौथे वैक्सीन शॉट के लिए एक ट्रेलब्लेजर होगा. उन्होंने कहा कि नागरिकों को चौथी वैक्सीन लगाने वाले देशों के मामले में इजराइल सबसे आगे रहेगा. गौरतलब है कि इजराइल की 9.4 मिलियन आबादी में से लगभग 4.2 मिलियन लोगों ने कोरोना वायरस वैक्सीन के तीन शॉट ले लिए हैं.

संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की वजह ‘ओमिक्रॉन’
इस बीच, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी कि पिछले सात दिनों की अवधि में वैश्विक स्‍तर पर कोरोना संक्रमण के मामले संक स्‍तर पर दर्ज क‍िए गए हैं. रॉयटर्स ने कहा क‍ि संक्रमण के इन मामलों में आई तेजी का मुख्‍य कारण ओमिक्रॉन वेरि‍एंट हैं, जो नियंत्रण से बाहर हो गया है. रॉयटर्स ने बताया कि 22 से 28 दिसंबर के बीच दुनियाभर में हर दिन औसतन लगभग 900,000 मामले सामने आए हैं.

Latest news