• Fri, 17 May, 2024
फिर एक्टिव हुए चिनार कॉर्प्स के इंस्टाग्राम, FB हैंडल, 1 हफ्ते से ज्यादा समय तक रहे ब्लॉक

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 9 Feb 2022 12:39 IST

फिर एक्टिव हुए चिनार कॉर्प्स के इंस्टाग्राम, FB हैंडल, 1 हफ्ते से ज्यादा समय तक रहे ब्लॉक

चिनार कॉर्प्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक हैंडल करीब 10 दिनों तक ब्लॉक रहने के बाद दोबारा शुरू हो गए हैं. इस बात की जानकारी भारतीय सेना के अधिकारियों ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि दोनों खातों के एक हफ्ते से भी अधिक समय पहले ब्लॉक कर दिया गया था. चिनार कॉर्प्स ने सीमा पर गलत जानकारी और झूठ से निपटने के लिए सोशल मीडिया हैंडल तैयार किए थे. खास बात है कि कश्मीर में चिनार कॉर्प्स भारत के लिए रणनीतिक रूप से काफी अहम है.

चिनार कॉर्प्स के फेसबुक हैंडल पर 24 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स और 23 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं. साथ ही इसे ‘सरकारी संगठन’ के रूप में टैग किया गया है. वहीं, इंस्टाग्राम पर कॉर्प्स के करीब 43 हजार 300 फॉलोअर्स हैं. दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म के हैं.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि हैंडल को 28 जनवरी को ब्लॉक कर दिया गया था और इसका कोई कारण नहीं बताया गया था. अधिकारियों ने इसके बारे में तत्काल फेसबुक को भी सूचना दी थी, लेकिन उस समय उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

24x7newspoint की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र इसे सूचना युद्ध का हिस्सा बताते हैं और कहते हैं कि ऐसा पहले भी हुआ है. बीते साल भी कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक किए गए थे. पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी लोगों के बड़े समूहों की तरफ से पेजों को रिपोर्ट किया जा सकता है, जिसके चलते पेज सस्पेंड हो जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने यह भी बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम किसी ने भी किसी खास पोस्ट के बारे में नहीं बताया, जो नियमों का उल्लंघन कर रही हो.

Latest news