• Fri, 17 May, 2024
राजनाथ सिंह को सीडीएस हेलीकॉप्टर क्रैश जांच नतीजों की भारतीय वायुसेना ने दी जानकारी

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 5 Jan 2022 14:39 IST

राजनाथ सिंह को सीडीएस हेलीकॉप्टर क्रैश जांच नतीजों की भारतीय वायुसेना ने दी जानकारी

भारतीय वायु सेना ने आठ दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की तीनों सेनाओं के दल द्वारा जांच के नतीजों के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी. इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गयी थी. ANI के अनुसार सरकारी सूत्र ने बताया कि जांच रिपोर्ट में दुर्घटना के कारणों पर निष्कर्ष दिए गए हैं.साथ ही भविष्य में वीआईपी उड़ान में हेलिकॉप्टर ऑपरेशन के लिए सिफारिशें की हैं.

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने मंगलवार को बताया था कि जांच दल ने दुर्घटना की जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट लगभग तैयार है. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के प्रमुख एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह समेत भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारी जांच नतीजों के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी दे सकते हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि जांच दल ने मानवीय त्रुटि की आशंका या हेलीकॉप्टर के उतरते समय चालक दल के सदस्य द्वारा भटकने का मामला होने समेत दुर्घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच की है. सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना भारतीय वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में किसी तकनीकी खामी का नतीजा नहीं थी. बहरहाल, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Latest news