• Tue, 16 Dec, 2025
बांग्लादेश जैसी जीत का भारत को बरसों से इंतजार, कोहली-पुजारा-रहाणे ने नहीं जीता ऐसा एक भी मैच

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 5 Jan 2022 15:26 IST

बांग्लादेश जैसी जीत का भारत को बरसों से इंतजार, कोहली-पुजारा-रहाणे ने नहीं जीता ऐसा एक भी मैच

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को ऐसी जीत दर्ज की, जिसकी भारत बरसों से इंतजार कर रहा है. विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल जैसे भारतीय सितारों के खाते में ऐसी एक भी जीत नहीं है, जैसी बांग्लादेश ने 2022 के पांचवें दिन अपने नाम की. बांग्लादेश की यह जीत एक नहीं, कई मायनों में शानदार है. इतनी ऐतिहासिक कि बांग्लादेश के क्रिकेटप्रेमी इस पर बरसों गर्व कर सकते हैं. दूसरी ओर, भारतीय टीम भी इस जीत से सबक ले सकती है.

बांग्लादेश ने माउंट माउंगानुई में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता है. यह 2022 की पहली टेस्ट जीत भी है. बांग्लादेश ने इस मैच में न्यूजीलैंड को पहली पारी में 328 और दूसरी पारी में 169 रन पर समेटा. इसके जवाब में उसने पहली पारी में 458 रन बनाए. फिर 40 रन का लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में कुल 7 विकेट लेने वाले इबादत हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके.

बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के साथ अब जरा न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के प्रदर्शन को भी याद करते हैं. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में आखिरी बार 2009 में टेस्ट मैच जीता था. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम में सिर्फ इशांत शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो न्यूजीलैंड में टेस्ट जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड में टेस्ट जीत का स्वाद आज तक नहीं चखा है.

भारत ने 2009 में जब आखिरी बार न्यूजीलैंड को उसकी धरती पर हराया था, तब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में 160 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. भारत ने इसकी बदौलत पहली पारी में 520 का स्कोर बनाया था. न्यूजीलैंड दोनों पारियों में 279-279 रन बनाकर आउट हो गया था. इसके बाद भारत ने 39 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था.

Latest news