• Tue, 16 Dec, 2025
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में रविवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू

राज्य

Updated Fri, 26 Mar 2021 16:00 IST

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में रविवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू

Maharashtra Corona cases Update: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्‍ट्र राज्‍य में रविवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. राज्‍य में मॉल्‍स को 8 बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं. गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोत्‍तरी देखने को मिल रही है.राज्‍य के कई शहरों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफे के कारण हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार का अनुमान है कि राज्य में 4 अप्रैल तक कोरोना के ऐक्टिव मामले तीन लाख के पार जा सकते हैं.

 
 मुंबई शहर में इस समय रोजाना लगभग 5,000 मामले आ रहे हैं. यही नहीं, धारावी एरिया में जनवरी के मुक़ाबले ऐक्टिव मामले मार्च में 100% बढ़े हैं. कोरोना संक्रमण के कारण बने हालात के चलते लोगों की रोज़ीरोटी पर फिर आफ़त है इसलिए अब पूरी बस्ती को जल्द टीका लगाने की मुहिम बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) ने शुरू कर दी है. ये पहली बस्ती है, जहां के लिए अलग से वैक्सीन सेंटर शुरू हुए हैं.
 

 

 

 

Latest news