• Thu, 02 May, 2024
नरी सेमरी मेला में गरीब ढकेलवालों से 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से ली जा रही है। तहबाजारी

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 7 Apr 2022 16:30 IST

नरी सेमरी मेला में गरीब ढकेलवालों से 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से ली जा रही है। तहबाजारी

मथुरा के नरी सेमरी मेला में गरीब ढकेलवालों से 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से तहबाजारी ली जा रही है। गुंडागर्दी से लिया जा रहा यह शुल्क अत्यधिक है। कई गरीब परिवारों के महिला पुरुष दुकानदार जो यहां सिंदूर, काजल, बिंदी, प्रसाद आदि बेचने के लिए आए हैं, इस जबरन शुल्क से नाराज दिखाई दिए. दस बीस रुपए का सामान बेच रहे ये लोग कैसे एक दिन की कमाई से 200 रूपये निकाल कर दें . ऐसे ही एक ढकेल पर सिंदूर बेच रही एक महिला ठेकेदार के जवान पहलवानों को 100 रूपये दे रही थी कि भैया इतनी कमाई नहीं है हमारी लेकिन पहलवान बुजुर्ग गरीब महिला से भी बदतमीजी से तू तड़ाक बोलकर डरा धमकाकर 200 रूपये ले गए। बाहर से आये दूसरे फेरी दुकानदार भी इस गुंडागर्दी टैक्स से परेशान दिखे। उनका कहना था एक तो वैसे ही दुकानदारी नही है। हम बच्चों के लिए क्या कमा कर ले जायेंगे जब एक दिन के ही 200 रूपये तहबाजारी ली जा रही है। प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए जिससे मेले में भागीदारी कर उसे सजाने वाले गरीब परिवारों को भी दो पैसे की बचत हो सके।


रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Latest news