• Wed, 08 May, 2024
लॉकडाउन में शख्स ने बनाया जुगाड़ू हेलीकॉप्टर, कबाड़ हो चुकी साइकिल-कार से बनाया 'उड़नखटोला'

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 14 Dec 2021 10:19 IST

लॉकडाउन में शख्स ने बनाया जुगाड़ू हेलीकॉप्टर, कबाड़ हो चुकी साइकिल-कार से बनाया 'उड़नखटोला'

बीते दो साल से लोगों की जिदंगी कोरोना के कारण काफी उतार-चढ़ाव आया है. इस वायरस की वजह से दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लग गया था. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक ऐसा वक्त आएगा जब लोगों को अपने घर में बंद रहना होगा ताकि उनकी जान बच सके. इस लॉकडाउन में लोगों ने कई तरह के इन्वेनशन भी किये. लॉकडाउन में लोग घर बैठे कई तरह की चीजें बनाकर अपना टाइम पास करते नजर आए. किसी ने कोई नई डिश बनाई तो किसी ने अलग तरह की डिवाइज बनाई.

इन दिनों सोशल मीडिया पर ब्राजील के एक नए इन्वेंशनकर्त्ता का वीडियो वायरल हो रहा है. इस शख्स ने घर बैठकर हेलीकॉप्टर बना डाला. इस बेहतरीन इन्वेंशन का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. इस शख्स ने घर बैठकर हेलीकॉप्टर (Helicopter Made From Car Spare Parts) बना डाला वो भी पूरी तरह काम करने वाला. सबसे अनोखी बात ये है कि ये हेलीकॉप्टर पुरानी कार के पार्ट्स से बनाई गई है. सोशल मीडिया पर कार के पार्ट्स से बने इस हेलीकॉप्टर का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

Latest news