• Wed, 15 May, 2024
आपके पास हैं बेहतर आइडिया तो मन की बात के लिए करें शेयर, पीएम मोदी ने की अपील

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 19 Jan 2022 11:28 IST

आपके पास हैं बेहतर आइडिया तो मन की बात के लिए करें शेयर, पीएम मोदी ने की अपील

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से अपने आइडिया शेयर करने की अपील की है। यह कार्यक्रम 30 जनवरी 2022 को प्रसारित किया जाएगा। प्रसारित होने वाला यह उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम का 85वां एपिसोड होगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे यकीन है कि प्रेरक जीवन की कहानियों और टॉपिक के मामले में आपके पास शेयर करने के लिए बहुत कुछ है। आप @mygovindia या नमो ऐप पर शेयर करें।

इसके अलावा ट्वीट में कहा गया है कि 1800-11-7800 डायल करके अपना मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कई मुद्दों पर देशवासियों से बात करते हैं, इसमें वो मुद्दे भी शामिल रहते हैं, जो उस विशेष संबोधन से ठीक पहले के हों या फिर बाद के हों।

बता दें कि मन बात कार्यक्रम पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है। जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क में प्रसारित किया जाता है। इसके अलावा मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित होता है।

पिछली बार 26 दिसंबर 2021 को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित हुआ था। यह 84वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन दस्तक दे चुका है। देश के वैज्ञानिक इस पर अध्ययन कर रहे हैं। हमें इससे सतर्क रहने की जरूरत है। हमारी सामूहिक शक्ति है जो इस महामारी को हरा देगी और साल 2022 में प्रवेश करेंगे।

Latest news