Tue, 26 Sep, 2023
ताज़ा खबरें
Updated Tue, 22 Mar 2022 23:49 IST
मटर का सीजन चल रहा है तो मैं सोची, क्यों न मटर से कुछ स्पेशल बनाया जाए? इसीलिए आज मैं आपके लिए बहुत ही अच्छा और पोस्टिक से भरपूर रेसिपी ले कर आयी हु |
आज मैं आपको बताने वाली हु की मटर का हलवा कैसे बनाया जाता है और इसे बनाना कितना आसान है….. मटर के हलवे को आप अपने बच्चे या बूढ़े को भी दे सकते है | ये सबके लिए बहुत ही फायदेमंद डिश है |
मटर का हलवा बनाने में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट लगता है और ये बन कर तैयार हो जाती है | तो चलिए इसे बनाना स्टार्ट करते है…. इसे बनाने के लिए हमें चाहिए…..
अब मिक्सर में मटर को डाले और थोड़ा सा दूध डालकर उसे दरदरा पीस ले |
अब हमारी मटर पीसकर कर कुछ ऐसी हो जाएगी |
अब गैस को ऑन करके उसपे कढ़ाई रखे और उसमे घी डाले |
जब घी गरम हो जाये तो पीसी हुई मटर डाल दे और उसे 5-7 मिंनट तक भुने |
फिर उसमे 1 चम्मच और घी डाल दे और उसका पानी सूखने तक (8-10 मिनट) भूनते रहे |
फिर उसमे चीनी डाल दे और बाकि का बचा हुआ दूध डाल दे और उसे 4-5 मिनट तक पकाये |
अब उसमे किशमिश, काजू, बादाम, और नारियल डाल दे और उसे मिलाये |
फिर उसमे मावा(Khoa) डालकर 2-3 मिंनट तक पक्का ले ।
फिर उसमे इलाइची पाउडर डालकर के अच्छे से मिला ले और गैस बंद कर दे ।
अब उसे किसी सर्विंग कटोरे में निकाल ले और हमारी मटर का हलवा बनकर तैयार है |