Tue,
16 Dec, 2025
राज्य
Updated Thu, 25 Mar 2021 12:08 IST
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले के खतरे और प्रभाव पर काबू पाने के लिए देश के कई शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू तो महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,254 नए मामले सामने आए हैं, जो आम आदमी पार्टी के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं। लगातार कोरोना के मामले बढ़ने पर दिल्ली के लोग भी चिंतित हैं कि कहीं उनकी प्यारी दिल्ली में लॉकडाउन न लग जाए? अगर ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है या कोई भ्रम है तो उसे दूर कर लीजिए, क्योंकि दिल्ली में फिलहाल कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है।
कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के बजाय मॉल, सिनेमाघरों, साप्ताहिक बाजारों, मेट्रो सेवाओं और धार्मिक स्थानों पर सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इन स्थानों को सबसे संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों को लागू करने का प्रयास तेज करने का निर्देश दिया है। मंडलायुक्त संजीव खिरवार ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मामले कम हैं, वहां भी गहन निगरानी की जानी चाहिए।
उन्होंने आदेश में कहा है कि साप्ताहिक बाजार, सिनेमाघर, माल, मेट्रो सेवा, धार्मिक स्थल आदि जैसे कई सुपरस्प्रेडर क्षेत्र हैं। सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को इन क्षेत्रों में दिशानिर्देशों को लागू करने के अपने प्रयासों और आइईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) अभियान को तेज करना चाहिए। आयुक्त ने डीएम को व्यक्तिगत रूप से इन गतिविधियों की निगरानी करने और इन प्रयासों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तेज करने के लिए कहा है।
आदेश में कहा गया है कि पिछले दो हफ्तों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है और संक्रमण दर भी बढ़ रही है। उसमें कहा गया कि यह देखा गया है कि आम जनता के बीच कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने भी आदेश दिया है कि होली और नवरात्रि जैसे आगामी त्योहारों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कोई सार्वजनिक उत्सव और सभा नहीं होगी।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले दिनों राज्य डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई थी। इसमें अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि अब दिल्ली के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर आने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी। वहीं, बृहस्पतिवार सुबह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी रैंडम कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में दिल्ली वालों से अपने घरों में ही होली मनाने की अपील की गई है। इसके साथ ही भीड़ से बचने के लिए कहा गया है। गाइडलाइन जारी करने के साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वो कोरोना को लेकर लापरवाही ना बरतें। आलम यह है कि दिल्ली की बाजारों में, मेट्रो में काफी भीड़ देखी जा रही है। लोग लापरवाह दिख रहे हैं।
24 मार्च से 95 दिन पहले पिछले साल 18 दिसंबर को कोरोना के 1,418 नए मामले सामने आए थे। तब संक्रमण दर 1.60 फीसद थी, जो अब बढ़कर डेढ़ फीसद के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में छह मरीजों की मौत भी हो गई, जबकि 769 लोग ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 51 हजार 227 मामले आ चुके हैं।







