• Thu, 18 Dec, 2025
हिसार: बर्थडे के अगले दिन पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 9 Jun 2021 13:17 IST

हिसार: बर्थडे के अगले दिन पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

हिसार. हरियाणा के हिसार जिले के गांव हसनगढ़ में उस समय सनसनी फैल गई जब 21 वर्षीय युवक का शव (Dead Body) पेड़ से लटका हुआ मिला. गांव के लोगों को कुंभा खेड़ा मार्ग के नजदीक सुरबरा माइनर के किनारे गांव काकड़ोद निवासी 21 वर्षीय विकास का शव जन्मदिन के एक दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. गांव के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस (Police) को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा.

मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वारदात स्थल से फॉरेंसिक टीम ने भी जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं. गांव काकड़ोद निवासी मृतक के पिता कोयल सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार को विकास का जन्मदिन था. विकास रात को उनके पास चौबारे में सो गया था. उसके बाद सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे कोयल सिंह खेत में चला गया.

करीब साढ़े 11 बजे पता चला कि विकास ने गांव हसनगढ़ माइनर के पास पेड़ से फंदा लगा लिया है. जब परिजनों को साथ लेकर कोयल सिंह मौके पर पहुंचा तो विकास का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक के पिता के अनुसार काकड़ोद से गांव हसनगढ़ की दूरी करीब 15 किलोमीटर है. अगर उसके बेटे ने फांसी लगानी थी तो वह घर या अपने खेत में भी लगा सकता था. उसे इतनी दूर आने की क्या आवश्यकता थी.

पीड़ित पिता का कहना है कि उसके बेटे को अज्ञात लोगों द्वारा मार कर पेड़ पर लटकाया गया है. पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

 

Latest news