• Tue, 16 Dec, 2025
छाता पेगाव रोड पर नाले का पुल टूटने पर किसानों को भारी नुकसान

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 9 Apr 2022 13:36 IST

छाता पेगाव रोड पर नाले का पुल टूटने पर किसानों को भारी नुकसान

छाता पेगाव रोड पर नाले पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने पर दर्जनों गांव का संपर्क भी टूट गया है जिससे किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस समय किसान अपनी गेहूं की फसल को बेचने के लिए मंडियों वह सरकारी क्रय केंद्रों पर जा रहे हैं वही नाले का पुल के टूटने से किसानों के सामने समस्या पैदा हो गई है

छाता पेगाव रोड पर ईटो से भरे ट्रेक्टर ने नाले पर बने पुल को तोड़ दिया। जिसके कारण इस रोड से निकलने वाले वाहनों से यातायात  बाधित हो गया है। वही इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों का संपर्क भी टूट गया है ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल लगभग 2 साल से क्षतिग्रस्त है जिसकी शिकायत हमने कई बार स्थानीय प्रशासन से भी की है लेकिन अभी तक इस पुल का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। नाले का पुल टूटने से किसानों के सामने समस्या पैदा हो गई है क्योंकि इस समय किसान अपनी फसल को बेचने के लिए सरकारी क्रय केंद्र वह मंडियों में जा रहे हैं। एकत्रित हुए ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने शीघ्र ही इस पुल निर्माण कार्य चालू नही करवाया तो हम तहसील में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे


रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Latest news