• Sat, 18 May, 2024
ठंड से हार्टअटैक और पैरालिसिस के मरीज बढ़े, भोपाल में 24 घंटे में 55 केस

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 21 Dec 2021 17:46 IST

ठंड से हार्टअटैक और पैरालिसिस के मरीज बढ़े, भोपाल में 24 घंटे में 55 केस

भोपाल: प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड बनी हुई है. भोपाल में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, जो शिमला और जम्मू के बराबर पहुंच गया है. इसी के साथ भोपाल में दिन और रात के तापमान में 20.4 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा गया. राजधानी में 3 दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. लगातार दो दिन और रात के तापमान को देखे तो कोल्ड डे का नया रिकॉर्ड बन गया है.

शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट
भोपाल के अलावा हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी ठंड अपना कहर दिखा रहा है. शहर में तीन साल बाद दिसंबर में तापमान माइनस में पहुंचा गया. यहां पारा -0.5 डिग्री तक आ गया, जिसके चलते यहां कई जगह बर्फ जमने की भी खबर भी सामने आई है. बता दें  देश के सबसे ठंडे 30 शहरों में मप्र के पांच शहर शामिल हैं. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले एक-दो दिन ऐसी ही ठंड पड़ने का अनुमान है. भोपाल, उज्जैन, इंदौर ,ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में पाला पड़ने की भी संभावना है.

हार्टअटैक और पैरालिसिस के मरीज बढ़े
कड़ाके की ठंड के बीच भोपाल में एक नई चुनौती आ गई है. शहर में अचानक हार्टअटैक और पैरालिसिस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में हार्ट अटैक के 36 मरीज और पैरालिसिस के 19 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचे हैं. सबसे ज्यादा 24 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. गांधी मेडिकल कॉलेज के कॉर्डियोलॉजी विभाग के डॉ. का कहना है कि एक दिन में हार्ट अटैक के 15 से 20 मरीज ही आते हैं. ठंड अधिक होने के कारण मामले अचानक  बढ़े हैं.

दो तरफ से आ रही बर्फीली हवा
भोपाल में दो तरफ कश्मीर और राजस्थान से बर्फीली हवा आ रही है. राजस्थान से हवा सीधी श्योपुर कला से राजगढ़ होती हुई भोपाल पहुंच रही है. उत्तरी राजस्थान में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. कश्मीर में बर्फ पिघलने के बाद वहां से भी बर्फीली हवा आ रही है. 

फसलों पर भी असर
ज्यादा ठंड का असर फसलों पर भी पड़ेगा,टमाटर, मिर्च, आलू को नुकसान होगा. बता दें पाले से चने की फसल, वहीं टमाटर, मिर्च, आलू और बैंगन मेथी, पालक हरा धनिया बर्बाद हो सकते हैं.  यदि एक-दो दिन पाला और पड़ा तो फसलें और और सब्जियां पूरी तरह बर्बाद होने की संभावना है.

 

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें www.24x7newspoint.com हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi हमें  Facebook, Twitter, Instagram, YouTube, pinterest पर फॉलो करें.

Latest news