• Wed, 15 May, 2024
नहीं रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, बिपिन रावत के साथ हुए थे घायल

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 15 Dec 2021 14:13 IST

नहीं रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, बिपिन रावत के साथ हुए थे घायल

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया. वो 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत  के हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए थे.  इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे थे, जिनको बचाया नहीं जा सका. ये जानकारी भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर दी.

भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत  और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 सैनिक शहीद हो गए थे. क्रैश में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच पाए थे, जिनके निधन की दुखद खबर आ रही है. हाल ही में वरुण सिंह के पिताजी एके सिंह ने ज़ी मीडिया से बातचीत की में बताया था कि उनकी हालत गंभीर है. सभी लोग वेलिंगटन, तमिलनाडू में उनके साथ मौजूद थे. उनकी तबीयत को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता और अब वही बुरी खबर आ गई जो किसी भी माता पिता को तोड़कर रख देती है.

बता दें ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता और पूरा परिवार सेना से रिटायर होने के बाद भोपाल में ही बस गए थे. कैप्टन वरुण सिंह 14 लोगों में से अकेले थे, जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बचे थे और उनका इलाज चल रहा था. हेलीकॉप्टर में लगी आग के चलते वो बहुत बुरी तरह जल गए थे, जिसके बाद से उनका इलाज वेलिंगटन के आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. दरअसल पिछले साल एक उड़ान के समय ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तेजस फाइटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद उन्होंने फाइटर प्लेन को मिड-एयर इमरजेंसी कर सुरक्षित उतारा था. इसी साहसिक कार्य के लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था.

 

Latest news