• Wed, 15 May, 2024
GAIL के डायरेक्टर ईएस रंगनाथन को सरकार ने किया सस्पेंड, रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने किया है अरेस्ट

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 18 Jan 2022 22:14 IST

GAIL के डायरेक्टर ईएस रंगनाथन को सरकार ने किया सस्पेंड, रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने किया है अरेस्ट

सरकार ने एक रिश्वत मामले में गिरफ्तार हुए गेल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (मार्केटिंग) ई एस रंगनाथन को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया। ई एस रंगनाथन पर आरोप है कि उन्होंने गेल से पेट्रो-केमिकल प्रोडक्ट खरीदने वाली एक प्राइवेट कंपनी को कुछ 'छूट' देने के बदले में रिश्वत लिया है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने बीते रविवार को ई एस रंगनाथन गिरफ्तार किया था।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मिनिस्ट्री ने जांच जारी रहने तक ES Ranganathan को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। रंगनाथन को जुलाई 2020 में गेल का डायरेक्टर (मार्केटिंग) नियुक्त किया गया था। वह अगले साल मई में रिटायर होने वाले थे।

रंगनाथन पर कथित तौर पर 50 लाख की रिश्वत के बदले निजी कंपनियों को छूट देने का आरोप है। CBI ने बीते शुक्रवार शाम को इस मामले में तलाशी अभियान शुरू किया था। शनिवार को एजेंसी नोएडा में रंगनाथन के आवास और भीकाजी कामा प्लेस में GAIL के मुख्यालय में स्थित उनके ऑफिस की तलाशी ली थी।

एजेंसी ने ऑफिस को सील करने के बाद शनिवार को रंगनाथन से पूछताछ की थी। पूछताछ में संतुष्ट न होने पर सीबीआई ने बीते रविवार को रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने इस मामले में शनिवार को उन निजी कंपनियों के कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिन पर रंगनाथन को रिश्वत देने का आरोप है।

सूत्रों ने बताया कि आवश्यक मंजूरी लेने के बाद रंगनाथन को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही मंत्रालय ने गेल के डायरेक्टर (बिजनेस ग्रोथ) एम वी अय्यर को डायरेक्टर (मार्केटिंग) का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का भी आदेश जारी किया है।


 

Latest news