• Fri, 03 May, 2024
IPL 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुशखबरी...भारतीय खिलाड़ी के 'डबल धमाके' से विरोधी खेमे में मची खलबली

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 18 Feb 2022 16:45 IST

IPL 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुशखबरी...भारतीय खिलाड़ी के 'डबल धमाके' से विरोधी खेमे में मची खलबली

बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 की शुरुआत डबल सेंचुरी से की है. सरफराज ने मुंबई की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूती दी. सरफराज वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल से पहले डबल सेंचुरी जड़कर 24 साल के सरफराज ने विरोधियों को बताने की कोशिश की है कि वह किसी से कम नहीं हैं. सरफराज ने 343 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया.

दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने इस दौरान 24 चौके और 5 छक्के लगाए. रणजी ट्रॉफी की पिछली 9 पारियों में सरफराज की यह तीसरी डबल सेंचुरी है, जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है. पिछली नौ पारियों में सरफराज का स्कोर 71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 06, 275 रन रहा है. इस मुकाबले में सरफराज 401 गेंदों पर 275 बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 30 चौके और 7 छक्के लगाए.

अजिंक्य रहाणे ने 129 रन की पारी खेली 

इससे पहले मुंबई की ओर से दूसरे दिन दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 129 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे घरेलू मैच के जरिए फॉर्म की तलाश में उतरे हैं. दूसरी ओर, सौराष्ट्र की टीम में चेतेश्वर पुजारा जैसा स्टार बल्लेबाज शामिल है. पुजारा की नजरें भी बड़ी पारी खेलने पर होगी, ताकि आगामी श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में आसानी से उनका चयन हो सके.

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

सरफराज की इस मैराथन पारी को देख सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. इस मुकाबले से पहले सरफराज ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 67 से ज्यादा की औसत से कुल 1548 रन बनाए थे, जिनमें 4 शतक 5 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. आईपीएल में सरफराज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

 

Latest news