• Mon, 13 May, 2024
Gangubai Kathiawadi: विजय राज की कास्टिंग पर ऐतराज! लोग बोले- 'रजिया बाई के लिए Trans को क्यों नहीं चुना'

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 8 Feb 2022 12:06 IST

Gangubai Kathiawadi: विजय राज की कास्टिंग पर ऐतराज! लोग बोले- 'रजिया बाई के लिए Trans को क्यों नहीं चुना'

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’  का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. जिसे खूब वाहवाही मिल रही है. ट्रेलर में आलिया भट्ट के दमदार अंदाज की भी खूब तारीफ मिल रही है. गंगूबाई काठियावाड़ी में एक और किरदार है, जिसकी झलक ने जहां एक तरफ सिने प्रेमियों का दिल जीत लिया है तो वहीं कई लोगों के बीच यह किरदार बहस का मुद्दा बन गया है. यह किरदार है गंगूबाई की राइवल ‘रजिया बाई’, जिसे फिल्म में विजय राज प्ले करते नजर आएंगे.

मूवी से ट्रेलर में रजियाबाई के कुछ ही सीन दिखाए गए हैं और इसी के दम पर विजय राज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यूजर्स ने कमेंट करते हुए विजय राज को बेहतरीन एक्टर बताया है. ट्रेलर देखकर एक यूजर ने लिखा- ‘ट्रेलर देखने के बाद एक बात तो तय हो गई कि विजय राज हमारे समय के सबसे बेहतरीन अभिनेता हैं.’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘सभी की एक्टिंग बहुत अच्छी है, लेकिन विजय राज सबसे बेहतरीन हैं. मेरा मतलब है, जिस तरह उन्होंने अपने कैरेक्टर को पेश किया है, वह बेहतरीन है.’

विजय राज जहां अपनी एक्टिंग के लिए तारीफ बटोर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मेकर्स की च्वॉइस और कास्टिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसकी वजह विजय राज नहीं बल्की ट्रांस समुदाय है. विजय राज का रजिया बाई किरदार कुछ लोगों के लिए बहस का मुद्दा बन गया है. विजय राज के निभाये रजिया बाई के किरदार को लेकर लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर इस किरदार के लिए असल ‘ट्रांसजेंडर’ को क्यों नहीं चुना गया.

रजियाबाई के किरदार के लिए ट्रांसपर्सन को ना चुने जाने पर यूजर मेकर्स पर सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस किरदार के लिए एक पुरुष को इस किरदार के लिए चुने जाने से बेहतर, एक ट्रांस को मौका दिया जा सकता था. एक यूजर ने लिखा- ‘क्या बॉलीवुड एक पुरुष को ट्रांससेक्सुअल किरदारों में कास्ट करना बंद कर सकता है? ये 2022 है और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे देश में पर्याप्त प्रतिभा है. एक ट्रांसजेंडर भी ट्रांस के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभा सकता है.’

एक ने लिखा- ‘ये सब मौके और प्रदर्शन के बारे में है. ट्रांस, इस देश में बेहद कम संख्या में हैं और मुश्किल से दिखाई पड़ते हैं. उन्हें वह किरदार भी निभाने के मौके नहीं मिलते, जो उनके बारे में लिखे गए हैं.’ इस ट्वीट के बाद यूजर्स में इस बात को लेकर बहस शुरु हो गई है कि रजियाबाई के किरदार के लिए विजय राज सही चुनाव हैं या नहीं. जहां कुछ विजय राज को चुने जाने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ आगे से इस तरह के रोल में एक असल ट्रांसपर्सन को देखने की ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं.

 

Latest news