• Tue, 30 Apr, 2024
Gallantry Awards: गलवान के वीर कर्नल संतोष बाबू को मिला वीरता का दूसरा सबसे बड़ा सम्‍मान

राज्य

Updated Tue, 23 Nov 2021 13:25 IST

Gallantry Awards: गलवान के वीर कर्नल संतोष बाबू को मिला वीरता का दूसरा सबसे बड़ा सम्‍मान

नई दिल्‍ली. पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में गलवान घाटी (Galwan Valley) में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड (Operation Snow Leopard) के दौरान चीनी सैनिकों के साथ लोहा लेते हुए शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू (Colonel Santosh Babu) को मरणोपरांत महावीर चक्र (Maha Vir Chakra) से सम्मानित किया गया है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कर्नल संतोष बाबू की मां और पत्‍नी को ये पुरस्‍कार दिया. संतोष बाबू के साथ ही इस ऑपरेशन का हिस्‍सा रहे नायब सूबेदार नूडूराम सोरेन, हवलदार के पिलानी, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को भी वीर चक्र से सम्मानित किया गया.

बता दें कि नायब सूबेदार नूडूराम सोरेन को पिछले साल जून में गलवान घाटी में चीनी सेना की ओर से किए गए हमले में वीरता पूर्वक दुश्‍मन की सेना का सामना किया. दुश्‍मन से लोहा लेते हुए नायब सेबेदार सोरेन ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी. नूडूराम सोरेन को भी मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उनकी पत्नी को ये सम्‍मान दिया.

बता दें कि पिछले साल जून में चीन की पीपल्‍स लिबरेशन आर्मी ने पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की थी. इस दौरान सीमा पर मौजूद कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्‍व में भारतीय सेनिकों ने चीनी सैनिकों को रोकने की कोशिश की थी. इस दौरान संतोष बाबू ने चीनी सैनिकों को पीछे जाने के लिए कहा लेकिन चीनी सैनिकों ने पत्‍थरबाजी शुरू कर दी.

चीनी सैनिकों की पत्‍थरबाजी के बाद भी कर्नल संतोष बाबू डटे रहे और चीनी सैनिकों को पीछे हटने को मजबूर कर दिया. इस घटना में भारत में 20 जवान शहीद हो गए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस घटना में चीन से 40 सैनिक मारे गए हालांकि चीन ने 4 से 5 सैनिकों के ही मारे जाने की पुष्टि की.

भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक आर चौधरी, नौसेना प्रमुख के वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को परम विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्‍हें मेडल दिया. इनके साथ ही सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल राजीव सिरोही को उत्तम युद्ध सेवा पदक दिया गया.

Latest news