• Wed, 01 May, 2024
पूर्व चेस वर्ल्ड चैंपियन ने बताए तरीके,  पुतिन  को कैसे करे शांत

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 25 Feb 2022 9:20 IST

पूर्व चेस वर्ल्ड चैंपियन ने बताए तरीके, पुतिन को कैसे करे शांत

रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ खुली जंग छेड़ने के बाद हर कोई इस सवाल का जवाब तलाशने में लगा है कि आखिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोका कैसे जाए. विश्व के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी रहे गैरी कास्परोव ने इस सिलसिले में कुछ उपाय सुझाएं हैं. रूस में लोकतंत्र के पैरोकार माने जाने वाले गैरी ने एक के बाद एक ट्वीट करके पुतिन को दिवालिया और वॉर मशीन करार दिया. उन्होंने कहा कि पुतिन को रोकने के लिए पश्चिमी देशों को पूरी ताकत के साथ आगे आना होगा. यूक्रेन को हथियारों के साथ सैन्य सहायता देनी होगी. रूस को हर अंतरराष्ट्रीय और वित्तीय मोर्चे पर चोट पहुंचानी होगी. इसके अलावा रूस की ताकत बने तेल और गैस को तोड़ OPEC के जरिए निकालना होगा.

वर्ल्ड नंबर 1 चेस चैंपियन रहे गैरी कास्परोव को पुतिन का कड़ा आलोचक माना जाता है. वह पहले रूस की तरफ से ही शतरंज खेलते थे. लेकिन 2014 में क्रीमिया पर रूस का कब्जा होने के बाद उन्होंने उत्पीड़न का डर जताते हुए रूस छोड़ दिया था. अब वह क्रोएशिया में रहते हैं. रूस में लोकतंत्र के समर्थकों में उनका काफी नाम है. पुतिन के कामकाज के तरीकों की तीखी आलोचना करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात अक्सर रखते रहते हैं.

यूक्रेन-रूस जंग को लेकर गैरी कास्परोव ने ट्विटर पर पुतिन के कदम थामने के उपाय बताए हैं. गैरी ने पश्चिमी देशों से कहा कि यूक्रेन का सैन्य रूप से समर्थन करने के लिए उन्हें तुरंत आगे आएं. भले ही जमीनी पर सेना न उतारें लेकिन हथियार, खुफिया जानकारी, साइबर मदद दें. रूस और उसके गैंग के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने के लिए उन्हें फ्रीज कर दें, जब्त कर लें. रूस को हर अंतरराष्ट्रीय और वित्तीय संस्थान से बाहर कर दें. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को रूस से अपने सभी राजदूतों को वापस बुला लेना चाहिए.

गैरी ने कहा कि तेल और गैस रूस की ताकत है. पश्चिमी देश इसी की वजह से रूस के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं. 2014 में क्रीमिया पर उसके कब्जे के बाद भी इसी तेल और गैस के कारण विश्व समुदाय ने पुतिन की अनदेखी कर दी थी. लेकिन रूस को अपने तेल गैस के भंडार का बेजा फायदा उठाने से रोका जा सकता है. इसके लिए तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC से उत्पादन बढ़ाकर पूर्ति करने के लिए कहा जा सकता है. Keystone XL गैस पाइपलाइन जो पिछले साल बंद कर दी गई थी, उसे खोला जा सकता है.

गैरी ने लिखा कि पुतिन से बात करने का कोई फायदा नहीं होगा. उन्हें एक ही संदेश देना होगा- ये सब बंद करो या अलग-थलग पड़ जाओ. पुतिन की प्रोपेगेंडा मशीन को ठप करना जरूरी हो ताकि वो एक तानाशाह को झूठ और नफरत फैलाने में मदद न कर सके.

गैरी ने कहा कि क्रीमिया पर कब्जे के बाद डॉलर में लेनदेन रूस की ताकत बन गया है. इसी की बदौलत पुतिन आज वॉर मशीन बन गए हैं और यूरोप में तबाही फैला रहे हैं. लेकिन उन्हें रोकना होगा. निश्चित तौर पर बलिदान देना होगा. लेकिन ये समय लड़ने का है.

Latest news