• Wed, 24 Apr, 2024
फ्लाइट्स 3 घंटे से ज्‍यादा लेट हवाई सेवाओं पर छाया 'कोहरा'

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 6 Dec 2021 11:30 IST

फ्लाइट्स 3 घंटे से ज्‍यादा लेट हवाई सेवाओं पर छाया 'कोहरा'

पटना. सर्दियों का मौसम आते ही कोहरा भी छाने लगा है. कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात के साथ ही विमान सेवा भी प्रभावित होने लगी है. घने कोहरे के कारण बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा पर उड़ानों के लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ने लगा है. पटना हवाई अड्डे पर विमानों के आगमन में 3 घंटे से भी ज्‍यादा की देर हुई है. इससे संबंधित फ्लाइट्स के पैसेंजर्स को असुविधा का सामना करना पड़ा. खासकर पुणे और बेंगलुरु से आने वाले विमानों पर कोहरे की मार पड़ी है.

पटना एयरपोर्ट पर कुहासे के कारण विमानों की लेट-लतीफी रविवार को भी जारी रही. बेंगलुरु और पुणे से आने वाली फ्लाइट्स सबसे ज्‍यादा लेट रहीं. पुणे से पटना आने-जाने वाली फ्लाइट पर कोहरे की ज्‍यादा मार पड़ी है. पुणे-पटना फ्लाइट 3 घंटे 10 मिनट तक लेट रही. वहीं, बेंगलुरु से पटना आने-जाने वाले विमान भी 3 घंटे तक लेट रहे. पटना आने वाले विमानों में बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट संख्‍या G8-873 3 घंटे की देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. यह विमान 11:55 की जगह दोपहर 2:55 बजे पटना पहुंची थी. इस फ्लाइट को बेंगलुरु से ही रिशेड्यूल करके संचालित किया गया था. वहीं, बेंगलुरु से ही आने वाली गो एयर की फ्लाइट संख्‍या G8-274 भी 1 घंटे 55 मिनट की देरी से पटना पहुंची. पटना में यह फ्लाइट 2:10 की जगह 4:10 बजे के करीब पहुंची.

पुणे से पटना आने वाली फ्लाइट संख्‍या SG-757 3 घंटे 10 मिनट की देरी के साथ निर्धारित समय दोपहर 2:35 बजे की जगह शाम के 5:40 बजे तक पटना पहुंची थी. इस विमान ने पुणे से ही पुनर्निधारित समय 3:30 बजे टेक ऑफ किया था. इससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. समय बचाने के लिए विमान से सफ करने वाले यात्रियों को भी लेट-लतीफी का सामना करना पड़ा.

Latest news