• Sun, 28 Apr, 2024
फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे (83) का निधन

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 2 Mar 2022 12:21 IST

फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे (83) का निधन

मशहूर फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का आज निधन हो गया. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. 83 साल की उम्र में आ अपने कॉलम ‘परदे के पीछे’ से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. जय प्रकाश चौकसे के आखिरी लेख का शीर्षक था, ‘प्रिय पाठको… यह विदा है, अलविदा नहीं, कभी विचार की बिजली कौंधी तो फिर रूबरू हो सकता हूं, लेकिन संभावनाएं शून्य हैं’. जानकारी के मुताबिक, आज शाम 5 बजे इंदौर के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा. चौकसे का परिवार उनके छोटे बेटे आदित्य के इंतजार में है जो मुंबई में रहते हैं. बताया जाता है कि कपूर खानदान और सलीम खान के परिवार के साथ जय प्रकाश चौकसे के बहुत करीबी संबंध रहे हैं.

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. फिल्म जगह के एनसाइक्लोपीडिया के नाम से मशहूर चौकसे ने कई उपन्यास भी लिखे, जिसमें ‘ताज बेकरारी का बयान’, ‘महात्मा गांधी, सिनेमा’ और ‘दराबा’ शामिल है. इसके अलावा उन्होंने कई कहानियां भी लिखीं. उनकी कहानियों में ‘मनुष्य का मस्तिष्क और उसकी अनुकृति कैमरा’, ‘उमाशंकर की कहानी’, ‘कुरुक्षेत्र की कराह’ शामिल हैं.

उनका पार्थिव शरीर एचआईजी कॉलोनी स्थित उनके आवास पर रखा गया है.

Latest news