Tue,
16 Dec, 2025
राज्य
Updated Fri, 26 Mar 2021 9:50 IST
टीवी सीरीज अरेस्टेड डेवलपमेंट की अभिनेत्री जेसिका वाल्टर का बुधवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह न्यूयॉर्क स्थित अपने घर पर थीं। जेसिका की बेटी ब्रुक बोमैन ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरी प्यारी मां जेसिका अब इस दुनिया में नहीं हैं। छह दशकों तक काम करने वालीं कलाकार, उनकी सबसे बड़ी खुशी थी कि वह कहानी के माध्यम से स्क्रीन और ऑफस्क्रीन लोगों की जिंदगी में आनंद ला सकें। उनकी विरासत उनके काम के जरिए जिंदा रहेगी। वह हमेशा कइयों के दिलों में याद की जाएंगी।‘







