• Wed, 17 Dec, 2025
फर्जी शपथपत्र मामला : कोर्ट के आदेश पर विधायक सुखविंद्र सुक्खू के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राज्य

Updated Sat, 27 Mar 2021 13:54 IST

फर्जी शपथपत्र मामला : कोर्ट के आदेश पर विधायक सुखविंद्र सुक्खू के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हमीरपुर, 27 मार्च 2021

 

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू की फर्जी शपथपत्र मामले में कोर्ट द्वारा जांच के आदेश दिए जाने के बाद पुलिस ने उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। उधर, नादौन थाना प्रभारी नीरज राणा ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कनिका चावला ने सीआरपीसी 156 (3) के तहत पुलिस थाना प्रभारी को छानबीन करने और जांच रिपोर्ट रिकार्ड समेत न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता बसंत सिंह ने आरोप लगाए थे कि सुक्खू ने विधानसभा चुनाव के नामांकन के समय झूठा शपथपत्र दिया। इस शपथपत्र में प्रत्याशी ने अपनी भूमि से संबंधित संपति की जानकारी छिपाई है। बसंत सिंह ने उनके शपथपत्र को रद्द करने की मांग करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

 

 

 

 

 

Latest news