• Sun, 05 May, 2024
जागृति फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच एवं मुफ्त चश्मा वितरण शिविर आयोजन 10.5.2022 से किया जायेगा

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 5 May 2022 18:35 IST

जागृति फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच एवं मुफ्त चश्मा वितरण शिविर आयोजन 10.5.2022 से किया जायेगा

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय (रोड सेफ्टी सेल)  भारत सरकार के दिशा निर्देश पर मानव जागृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली निशुल्क (ट्रक चालक) नेत्र जांच एवं मुफ्त चश्मा वितरण शिविर के आयोजन के सम्बंध में प्रभारी टीएसआई मंण्डुआडीह क्षेत्र गंगेश्वर मिश्र द्वारा बताया गया कि उक्त निशुल्क शिविर का सात दिवसीय कार्यक्रम लहरतारा ट्रांसपोर्ट एरिया (नियर पेट्रोल पंप), वाराणसी उ0प्र0 में दिनांक 10.05.22 से आरंभ होकर 17.05.22 तक सुबह 10:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक  चलेगा। उक्त के संदर्भ में समस्त ट्रक चालकों को सूचित किया जाता है कि आप लोग अपनी आंखों की निःशुल्क जांच दिए गए स्थान पर करा सकते है।

Latest news