• Wed, 08 May, 2024
हर हादसे की सूचना IRAD एप्लिकेशन से, चिह्नित हो रहे ब्लैक स्पाट, सरकार करवा रही हैं हादसों की डेटा फीडिंग

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 22 Apr 2022 11:32 IST

हर हादसे की सूचना IRAD एप्लिकेशन से, चिह्नित हो रहे ब्लैक स्पाट, सरकार करवा रही हैं हादसों की डेटा फीडिंग

सड़क राजमार्ग व परिवहन मंत्रालय की पहल पर विकसित आईआरएडी एप्लिकेशन हर सड़क हादसे के बारे में जानकारी देगा। इसके जरिए नेशनल हाईवे व मुख्य मार्गों पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र चिह्नित किए जा रहे हैं। वहीं दुर्घटनाओं की डिटेल भी अपलोड की जा रही है। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सुधार किया जाएगा। ताकि भविष्य में हादसों में कमी लाई जा सके।

जिले में हाईवे व मुख्य मार्गों पर दो दर्जन से अधिक ब्लैक स्पाट चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर अक्सर हादसे होते हैं। हादसों में राहगीरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। वहीं अंग-भंग कराकर दिव्यांग का जीवन जीने के लिए विवश होते हैं। हादसों में कमी लाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए आईआरएडी एप्लिकेशन लांच किया गया है। मार्च से ही इसकी लांचिंग कर दी गई है। यातायात विभाग की ओर से पुलिसकर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। सीओ यातायात रघुराज मातहतों को इसके इस्तेमाल, डेटा फीडिंग आदि का तरीका बता रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही कि शासन-प्रशासन की पहल कारगर साबित होगी।

 

Latest news