• Fri, 19 Dec, 2025
बिजली विभाग का SSA रिश्वत लेते गिरफ्तार

राज्य

Updated Tue, 25 May 2021 18:28 IST

बिजली विभाग का SSA रिश्वत लेते गिरफ्तार

सोनीपत के बड़ौली इलाके में विजिलेंस की टीम ने बिजली विभाग के एक कर्मचारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी सीनियर शिफ्ट असिस्टेंट सुरेंद्र कुमार ने किसान से खेत के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने की एवज में दस हजार की रिश्वत ली थी। अब किसान ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी थी, जिसके बाद विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बड़ौली निवासी किसान ने अपने खेत से बिजली के ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए शिकायत दी थी, जिसके बाद किसान की मुलाकात बिजली विभाग में ही सीनियर शिफ्ट असिस्टेंट सुरेंद्र से हुई। सुरेंद्र ने ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की एवज में दस हजार रुपये मांगे। किसान ने वो दस हजार रुपये उसे दे दिये, लेकिन काफी दिनों तक काम नहीं हुआ।

 

इसके बाद जब दोबारा किसान ने बिजली कर्मचारी से संपर्क किया और ट्रांसफार्मर शिफ्ट ना होने की बात कही तो फिर से दस हजार रुपये मांग लिये। इसके बाद किसान ने विजिलेंस को इसकी शिकायत दी। आज एक योजना के तहत टीम ने आरोपी के पास दस हजार रुपये देकर किसान को भेजा। जब आरोपी ने दो दो हजार के पांच नोट में से चार रख लिए और दो हजार रुपये वापस किसान को दे दिये। इशारा मिलते ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी कर्मचारी को पकड़ लिया।

 

इस मामले की जानकारी देते हुए विजिलेंस इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र ने बताया कि किसान देवेंद्र ने बिजली विभाग के कर्मचारी के रिश्वत लेने की शिकायत विजिलेंस को दी थी जिसके बाद कार्यवाही करते हुए आरोपी बिजली कर्मचारी को रंगे हाथों काबू किया है।

Latest news