• Wed, 17 Dec, 2025
पाकिस्तान में कार-ट्रक के बीच टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत

राज्य

Updated Thu, 1 Apr 2021 15:10 IST

पाकिस्तान में कार-ट्रक के बीच टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बुरेवाला से लाहौर लौट रही कार की टक्कर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से हो गई। यह घटना वाहन के तेज रफ्तार की वजह से बुरेवाला के लुडान रोड पर हुई। यह घटना लाहौर से 140 किलोमीटर की दूरी पर हुई। उन्होंने बताया कि वाहन की गति तेज होने से चालक उसपर नियंत्रण खो बैठा और वह सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।

 

अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी खतरनाक थी कि सभी आठ यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और कई महिलाएं हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है।

 

Latest news