• Fri, 29 Mar, 2024
पटना में ढाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार हुए ड्रग्स सप्लायर, दिल्ली से जुड़ा है नेटवर्क

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 6 Dec 2021 11:37 IST

पटना में ढाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार हुए ड्रग्स सप्लायर, दिल्ली से जुड़ा है नेटवर्क

पटना. पटना में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए एक्शन मोड में लगी पटना पुलिस के लिए मादक पदार्थों की तस्करी भी एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रही है. पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने शनिवार की रात मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने ढाई किलो चरस जब्त किया है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के झुंझुनू का रवि शर्मा और पटना का आसिफ शामिल है.

रवि शर्मा के पास से 1 किलो जबकि आसिफ के पास से डेढ़ किलो चरस बरामद हुआ है. इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. खुफिया विभाग की टीम ने इस सूचना के बाद अपने स्तर पर भी पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है ताकि गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय तस्करों के कनेक्शन की जानकारी हासिल की जा सके. माना जा रहा है कि दोनों से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा सकते हैं. पटना पुलिस की मानें तो चरस तस्कर रवि शर्मा काठमांडू से करीब 1 किलो चरस लेकर बस से गांधी मैदान बांकीपुर बस स्टैंड पहुंचा था.

इसकी सूचना मिलने के बाद खुफिया विभाग और गांधी मैदान थाने की पुलिस सादे लिबास में पहले से ही बस स्टैंड में मौजूद थी. रवि शर्मा के बस से उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की मानें तो रवि शर्मा और आशीष नेपाल से चरस की खेप अक्सर लाया करते थे. पिछले कई महीनों से यह दोनों सक्रिय थे जबकि बरामद की गई चरस की खेप उन्हें दिल्ली पहुंचानी थी. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि दोनों दिल्ली में चरस की आपूर्ति किसे करने वाले थे. पूछताछ के बाद पुलिस दिल्ली में भी दबिश देगी ताकि नेटवर्क का खात्मा किया जा सके.

 

Latest news