• Tue, 16 Dec, 2025
Islamabad में भारतीय उच्चायोग के अंदर देखा गया ड्रोन, भारत ने Pakistan को दी कड़ी चेतावनी

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 2 Jul 2021 13:31 IST

Islamabad में भारतीय उच्चायोग के अंदर देखा गया ड्रोन, भारत ने Pakistan को दी कड़ी चेतावनी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के रिहायशी इलाके में एक ड्रोन (Drone in Indian High Commission) देखा गया है. इस मामले को भारत की ओर से पाकिस्तान के सामने कड़े शब्दों में उठाया गया है और एक नोट वर्बल में इस्लामाबाद के साथ सुरक्षा पर चिंता जताया है.

भारतीय उच्चायोग पर निगरानी की कोशिश

यह पहली बार है जब पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के इलाके में ड्रोन देखे जाने की ऐसी घटना हुई है. ड्रोन को उच्चायोग के इलाके में उस समय देखा गया, जब मिशन के अंदर एक कार्यक्रम चल रहा था. इससे साफ हो गया है कि पाकिस्तान भारतीय उच्चायोग पर निगरानी की कोशिश कर रहा है.

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से विस्फोट

बता दें कि जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन (Jammu Air Force Station) में टेक्निकल एरिया के पास रविवार सुबह दो विस्फोट (Bomb Explosion) हुए थे. कम प्रबलता वाले इन विस्फोटों में ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल होने की बात सामने आई थी. एक विस्फोट से एक इमारत की छत को हल्का नुकसान हुआ है. वहीं दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ.

 

जम्मू में एक सप्ताह में दिख चुके हैं 10 ड्रोन

जम्मू में एयर फोर्स स्टेशन में विस्फोट के बाद से ड्रोन देखे जाने की घटना काफी बढ़ गई है. विस्फोट के अगले दिन जम्मू के कुंजवानी स्थित कालूचक और रत्नूचक इलाके में स्थित सेना के ब्रिगेड मुख्यालय के ऊपर लगातार दो दिन ड्रोन मंडराते हुए देखे गए थे. इसके बाद बुधवार को डल झील के पास भी एक ड्रोन देखा गया था. वहीं आज (शुक्रवार) जम्मू के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. हालांकि सुरक्षाबलों की सतर्कता और फायरिंग के बाद ये ड्रोन गायब हो गए थे.

 

Latest news