• Sun, 19 May, 2024
दिव्यांग ताराराम को मिला जन्म प्रमाण-पत्र एवं पेंशन की स्वीकृति, देवकी में 22 परिवारों में किया गया राजस्व खातों का बंटवारा

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 9 Dec 2021 23:00 IST

दिव्यांग ताराराम को मिला जन्म प्रमाण-पत्र एवं पेंशन की स्वीकृति, देवकी में 22 परिवारों में किया गया राजस्व खातों का बंटवारा

जालोर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021के तहत आयोजित शिविर स्थल टांपी में 71 वर्षीर्य ताराराम भील निवासी टांपी को जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा पेंशन जारी की गई।
 शिविर के दौरान 71 वर्षीय ताराराम ने अपनी परिवेदना के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई, के समक्ष पेश की । ताराराम ने बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं है एवं उनका गुजारा भिक्षावृति से हो रहा है जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कर हाथों हाथ जन्म प्रमाण-पत्र व आधार व पेंशन की कार्यवाही पूर्ण की गई। ताराराम ने श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं अभियान की सराहना की।
      शिविर में बंटवाडा 12, शुद्धिकरण व सम्मानजनक 178, रेकर्ड दूरस्ती 4, म्युटेंशन 287, पेंशन प्रकरण 14 पालनहार लाभार्थी 7, नये बिजली  कनेक्शन 8, वरिष्ठ नागरिको के नये पास 12, सोसायटी के नये सदस्य 18, नये जॉब कार्ड 19, जन्म मृत्यू के 126 प्रमाण पत्र सहित विभिन्न कार्यो का मौके पर निस्तारण किया गया।

Latest news