• Fri, 03 May, 2024
क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए ? विपक्षी नेता भी दिया तर्क

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 5 Mar 2022 18:20 IST

क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए ? विपक्षी नेता भी दिया तर्क

रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी राजधानी कीव (रूसी-यूक्रेनी युद्ध) में प्रवेश किया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि सेना के पास 24 वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की सूची है जिनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की भी शामिल हैं। यानी इन सभी को मौत के घाट उतारना है इस मामले में ज़ेलेंस्की के बारे में अन्य खबरें ली गईं। रूस का दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है लेकिन कीव ने इससे इनकार किया है। अब यूक्रेन के ही विपक्षी नेता ने एक बड़ा दावा किया है.  

रूसी मीडिया के अनुसार वलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन की राजधानी कीव के किले से भाग निकले और पोलैंड पहुंच गए । वर्तमान में यूक्रेनी विपक्षी नेताओं का कहना है कि प्रेसिडेंट जेलेंस्की पोलैंड में मौजूद अमेरिकी एम्बेसी में छिपे हैं सिर्फ दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन  ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि जेलेंस्की जब चाहें उन्हें यूक्रेन से एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा. फिर भी यूक्रेनी संसद ने एक बयान में कहा कि ज़ेलेंस्की अभी भी कीव में है।

 

Latest news