• Mon, 29 Apr, 2024
ड्राई एरिया घोषित होने के बावजूद वृन्दावन धाम बना मादक पदार्थों की बिक्री का केन्द्र

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 30 May 2021 22:13 IST

ड्राई एरिया घोषित होने के बावजूद वृन्दावन धाम बना मादक पदार्थों की बिक्री का केन्द्र

वृंदावनमंदिरों की नगरी वृंदावन में कहने को ड्राइ ऐरिया घोषित है। लेकिन यहां मादक पदार्थ की तस्करी का बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है। गलियों और तिराहे-चौराहों पर युवक हाथ में थैले लिए दिख जाएंगे। इसके अलावा चाय के खोखा भी शराब, गांजा, स्मैक की विक्री के केन्द्र बने हुए हैं। पड़ौसी राज्यों से लाकर नगर में खपाई जा रही देशी और अग्रेजी शराब के ये ठिकाने अधिंकाश कोतवाली और पुलिस चौकियों के नजदीक है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा लंबे समय से बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।
अलीगढ में जहां जहरीली शराब से 42 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इसके बावजूद वृंदावन पुलिस नगर में हो रही मादक पदार्थां की तस्करी की अनदेखी कर रही है। नगर क्षेत्र में भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्यों कि पड़ौसी राज्य हरियाणा, राजस्थान से देशी-विदेशी शराब लाकर तस्करों द्वारा खपाई जा रही है। दिल्ली, नोएडा और आगरा से स्मैक लाकर यहां बेची जा रही है। इसके अलावा त्रिपुरा, नेपाल का गांजा नगर में गली-गली बेचा जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो तस्करी कर लाई जा रही देशी और अंग्रेजी शराब कोतवाली और तीन पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर उल्लू बाग, गौरानगर, रंगजी का नगला, गोविन्ददेव मंदिर के समीप, गौतमपाड़ा, किशोरपुरा, पानीघाट, गोपीनाथ बाजार, गोधुलिपुरम, कैलाश नगर, किशोरपुरा हरिजन बस्ती, बाँकेबिहारी मंदिर के समीप दुसायत क्षेत्र, भट़्टरभवन के निकट चैतन्य विहार रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खोखा मादक पदार्थ की बिक्री केन्द्र बने हुए है।
सूत्रों के मुताबिक तस्करी कर लाई जा रही शराब, गांजा, स्मैक की तस्करी करने वाले नगर में 6-7 लोग हैं। इनके नीचे तीन सौ रुपए रोज पर करीब तीन दर्जन युवक जगह-जगह थैले और चाय के खोखों पर मादक पदार्थ बेचने का कार्य करते हैं। अधिकांश स्थानों पर सुबह और शाम को युवक अधिक सक्रीय रहते है। जबकि नगर में कुछ ठिकाने ऐसे भी है। जहां 24 घंटै मादक पदार्थ नशे के शौकीन लोगों की भाषा में कहें तो माल उपलब्ध है। ऐसे स्थानों में प्रेम गली, उल्लू बाग, गौरानगर, पानीघाट चैतन्य विहार पुल के नीचे हैं।
कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा का कहना है कि अलीगढ़ जहरीली शराब कांड को देखते हुए यहां शराब के ठेकों की चैकिंग की जा रही है। नगर में सक्रीय तस्करों की भी जांच पड़ताल और उनके ठिकानों को तस्दीक किया जा रहा है। लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

रिपोर्ट- प्रताप सिंह 

Latest news