• Thu, 02 May, 2024
DDA Housing Scheme में द‍िल्‍लीवाले द‍िखा रहे द‍िलचस्‍पी, अब तक इतने आवेदक करा चुके रज‍िस्‍ट्रेशन

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 29 Dec 2021 13:17 IST

DDA Housing Scheme में द‍िल्‍लीवाले द‍िखा रहे द‍िलचस्‍पी, अब तक इतने आवेदक करा चुके रज‍िस्‍ट्रेशन

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली व‍िकास प्राध‍िकरण (DDA) की ओर से स्‍पेशल हाउस‍िंग स्‍कीम 2021 लॉन्‍च की गई है. गत 23 द‍िसंबर को लॉन्‍च की गई इस हाउस‍िंग स्‍कीम को इस बार अच्‍छा रेस्‍पांस म‍िलता नजर आ रहा है. तीन द‍िनों के भीतर करीब तीन हजार से ज्‍यादा लोगों ने अपना पंजीकरण करवा द‍िया है.

इतना ही नहीं करीब 300 लोग तो अपनी रज‍िस्‍ट्रेशन फीस तक ऑनलाइन मोड से ड‍िपॉज‍िट करवा चुके हैं. डीडीए की इस हाउस‍िंग स्‍कीम में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और जनता फ्लैट्स प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. कुल 18335 फ्लैटस की इस योजना में 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते है.

इस बीच देखा जाए तो डीडीए की हाउस‍िंग स्‍कीम में लोगों की द‍िलचस्‍पी लगातार कम होती द‍िखी है. प‍िछली कई योजनाओं में लोगों ने इसमें कोई खास रूच‍ि नहीं द‍िखाई और उम्‍मीद से कम लोगों ने आवेदन क‍िए. इसके चलते बड़ी संख्‍या में प‍िछली योजनाओं के फ्लैस ब‍िकने से रहे गए थे. इसके चलते ही डीडीए को अब इन बचे हुए फ्लैट्स के ल‍िए स्‍पेशल हाउस‍िंग स्‍कीम 2021 लॉन्‍च करनी पड़ी है. इस योजना में इन फ्लैट्स की संख्‍या 18,335 फ्लैट्स हैं.

पिछली योजनाओं में बिकने से रह गए अब इन सभी फ्लैट्स को डीडीए (DDA) नई योजना में बेचना चाहता है. इसके ल‍िए डीडीए ने जो स्‍कीम इस बार लॉन्‍च की है उसमें आवेदन ऑनलाइन ही जमा क‍िए जाएंगे. इसमें आवेदक द‍िलचस्‍पी भी द‍िखा रहे हैं. माना यह जा रहा है कि इस बार नरेला को लेकर डीडीए खास तौर पर फ्लेट्स को बेचने के पूरे प्रयास कर रहा है.

300 आवेदक जमा कर चुके हैं रज‍िस्‍ट्रेशन फीस
डीडीए अध‍िकार‍ियों की माने तो हाउस‍िंग स्‍कीम में 7 फरवरी तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं. बताया जाता है क‍ि योजना की लांचिंग के तीन दिन के भीतर ही करीब 2,700 से अधिक लोगों ने रज‍िस्‍ट्रेशन क‍िया है. वहीं, इच्‍छुक 300 लोगों तो रज‍िस्‍ट्रेशन फीस तक जमा कर चुके हैं. बताया जाता है क‍ि नरेला, मंगलापुरी, द्वारका में एलआईजी और जनता फ्लैट्स के लिए अधिक पंजीकरण हुआ है. जबकि वसंत कुंज और जसोला में एचआईजी और एमआईजी फ्लैट्स के लिए भी कुछ लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है.

DDA फ्लैट्स की कीमत 81 लाख से लेकर 2.1 करोड़ रुपए तक
DDA के मुताबिक, वसंत कुंज, जसोला, पश्चिम विहार और द्वारका में 202 हाई इनकम ग्रुप के 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 81 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ रुपये तक है. वहीं, अन्य तीन 2BHK फ्लैट्स वसंत कुंज में उपलब्ध हैं, जबकि मीडियम इनकम ग्रुप के लिए 2BHK फ्लैट द्वारका, नरेला और रोहिणी में उपलब्ध हैं. इसकी संख्या 976 है.

अध‍िकार‍ियों का कहना है क‍ि करीब 2,700 में से करीब 1700 रज‍िस्‍ट्रेशन एलआईजी श्रेणी के ल‍िए क‍िए गए हैं. बाकी में अन्य सभी वर्ग के फ्लैट्स के इच्छुक लोग शामिल हैं. इस बार भी पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में ही रखा गया है. ऐसे में निर्धारित शुल्क जमा करने से लेकर फार्म भी ऑनलाइन ही जमा किए जा रहे हैं.

इस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं वेबसाइट से फार्म व ब्रॉशर
हाउस‍िंग स्‍कीम के इच्‍छुक लोग डीडीए की आध‍िकार‍िक वेबसाइट से फार्म और ब्रॉशर डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें शामिल होने के लिए ब्रॉशर को dda.org.in वेबसाइट के जरिए प्राप्‍त किया जा सकता है. वहीं, अधिकारी बताते हैं क‍ि वेबसाइट से फार्म और ब्रॉशर डाउनलोड करने के लिए वसूली जाने वाली दो हजार रुपए राशि को असफल होने या फ्लैट सरेंडर करने पर भी डीडीए वापस नहीं करेगा. जबकि पंजीकरण राशि (श्रेणीवार) ड्रा में असफल होने पर निर्धारित बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी.

 

Latest news