• Thu, 02 May, 2024
दिल्ली HC ने सरोजनी नगर मार्केट की भीड़ पर जताई नाराजगी, कहा- छोटा बम भी कर सकता है बड़ा नुकसान

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 24 Dec 2021 15:53 IST

दिल्ली HC ने सरोजनी नगर मार्केट की भीड़ पर जताई नाराजगी, कहा- छोटा बम भी कर सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्‍ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी के सरोजिनी नगर मार्केट में उमड़ रही भीड़ के वीडियो को देखते हुए नाराजगी जताई है. इसके साथ हाईकोर्ट ने सरोजिनी नगर के एसएचओ को तलब किया है. वहीं, कोर्ट ने कहा कि कोरोना महामारी ही नहीं विस्फोट से सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती है.

बता दें कि दिल्‍ली के सरोजिनी नगर मार्केट में उमड़ी भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि यह केवल महामारी का मुद्दा नहीं है.

छोटा बम बन सकता है सैकड़ों की मौत का कारण
इसके साथ दिल्‍ली हाईकोर्ट ने कहा कि सरोजनी नगर बाजार में भगदड़ मच सकती है. साथ ही कहा कि बाजार में पहले बम ब्लास्ट हो चुका है. छोटा बम वहां सैकड़ों लोगों के मौत की वजह बन सकता है. वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा,’हमने पहले ही आप से कहा था कि जो भी अतिक्रमण कर रहा है उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

एनडीएमसी को लेकर कोर्ट ने कही ये बात
यही नहीं, दिल्‍ली हाईकोट्र ने एनडीएमसी के बारे में काफी सख्‍त टिप्‍पणी की है. कोर्ट ने कहा, ‘सच कहा जाए तो उसके अधिकारियों को हमारे आदेशों के बारे में कोई चिंता नहीं है.

बता दें कि आईपीएस रुपिन शर्मा एक वीडिया शेयर किया है, जिसमें बहुत सारी कपड़ों की दुकानें लगी हैं और लोग एक के ऊपर एक चढ़कर मार्केट में घुस रहे हैं. यही नहीं, इस दौरान लोग रेहड़ियों पर गिर रहे हैं. दरसअल क्रिसमस और न्‍यू ईयर करीब है, इसलिए लोगों की इतनी भीड़ बाजारों में देखने को मिल रही है.

वैसे दिल्‍ली में एक तरफ लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ ओमिक्रॉन के केस भी 67 हो गए हैं. वहीं, डीडीएमए ने कोविड प्रोटोकॉल को लेकर गाइडलाइन जारी की है, लेकिन बाजारों में इसका असर कम दिखाई दे रहा है.वहीं, एक्‍सपर्ट भी दिल्‍ली में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं.

 

Latest news