Tue,
16 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Sat, 12 Feb 2022 13:27 IST
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2022 mega auction) शुरू हो चुका है. सभी टीमों ने अपने दांव खेलने शुरू कर दिए हैं. पूरी नीलामी का लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स पर की जा रही है. सभी की नजरें थी कि सबसे महंगे खिलाड़ी कौन होंगे. चलिए आपको बतातें हैं 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के बारे में. शुरुआत में पहले दिन सबसे पहले 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस ये दो नई टीमें हैं जो आईपीएल में खेलेगी. ऐसे में ऑक्शन के दौरान सभी 10 टीमें ऐसे-ऐसे खिलाड़ियों को अपने टीम में जोड़ना चाहेंगी जो अपनी-अपनी टीम के लिए अहम साबित हों. बता दें कि इस बार ऑक्शन दो दिनों तक चलने वाले है. बैंगलोर में आईपीएल ऑक्शन चल रहा है.
ऑक्शन में कुल 600 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजियां बोली लगाएंगी. बैंगलोर में 2 दिन में होने वाला मेगा ऑक्शन में पूरी दुनिया के 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. आईपीएल ऑक्शन में दिग्गज खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रखी गई है. इसके अलावा डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस वाले 20 खिलाड़ी शामिल हैं.
इन 10 मार्की खिलाड़ियों पर सभी की नजरें : 







