Tue,
16 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Wed, 30 Jun 2021 22:03 IST
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार कोरोना की थर्ड वेव से निपटने की तैयारियों में जुटी हुई है. दिल्ली सरकार का मानना है कि उस दौरान कोरोना (Corona) के हर रोज 37,000 केस तक आने का अनुमान मानकर तैयारी कर रही है. ऐसे में वह कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच के लिए दो जीनोम सिक्वेंसिंग लैब भी तैयार कर रही है. यह लैब्स अगले हफ्ते से काम करना शुरू कर देंगी.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 2 जीनोम सिक्वेंसिंग लैब बनाई जा रही है. एक लैब लोक नायक अस्पताल (LNJP Hospital) में और दूसरी आईएलबीएस अस्पताल (ILBS Hospital) में बनाई जा रही है.
मंत्री जैन का कहना है कि दिल्ली सरकार कोरोना के प्रतिदिन 37 हजार केस को मानक मानकर तीसरी लहर की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र सरकार को जांच के लिए सैंपल भेजना पड़ता था. लेकिन अब दिल्ली सरकार के अस्पताल में डेल्टा पल्स वेरिएंट की जांच हो सकेगी.
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि दिल्ली सरकार ने लोक नायक अस्पातल और आईएलबीएस अस्पताल में कोरोना के बदलते रूप का अध्ययन करने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग लैब बनाई है. ये दोनों लैब आने वाले एक हफ्ते में शुरू कर दी जाएंगी. अब दिल्ली के पास यह तकनीक है और इसे दिल्ली सरकार के दो अस्पतालों में इस्तेमाल किया जाएगा.
कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदलाव करता है
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि दिल्ली में जो पिछली लहर देखी गई, वह डेल्टा वैरिएंट की थी. कोरोना वायरस लगातार अपने रूप में बदलाव करता है. इसके अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि जैसे कई प्रकार हैं. दिल्ली में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने आगे कहा कि हम कोरोना महामारी के लिए आक्रामक रूप से तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है, जिसमें कहा गया हो कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के लिए एक खास तरह की तैयारी होनी चाहिए. कोई भी प्रकार का वैरिएंट हो, टीकाकरण और मास्क का उपयोग करके संक्रमण को रोका जा सकता है.
लोगों को लगता है कोरोना गया, लेकिन गया नहीं है, सतर्क रहें
बाजारों पर की गई कार्रवाई पर जैन ने कहा कि कोविड के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है. पिछली बार जनवरी और फरवरी के दौरान जब कोविड के मामले कम हो गए थे, तब इस बार की तरह ही लोगों बेफिक्र हो गए थे. लोगों को लगा कि कोरोना चला गया है, लेकिन अभी तक कोरोना नहीं गया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली ने चार कोविड लहरें देखी हैं, जबकि देश ने दो कोविड लहरें देखी हैं. 1.5 साल के अनुभव के बाद, हम जानते हैं कि सुरक्षित रहने के लिए हमें कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना ही होगा.
दिल्ली में कुछ दिनों से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है
उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में 6 मौतों के अलावा 94 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए, जबकि 79,935 कोविड टेस्ट किए गए. दिल्ली में रोजाना करीब 75-80 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 0.12 फीसद है. जैन ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है और घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की आवश्यकता है.
37 हजार बेड तक बढ़ाने की भी तैयारी कर रहे







