• Thu, 16 May, 2024
देश में कोरोना के बिगड़े हालात, अधिकारियों के साथ PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 10 Jan 2022 12:39 IST

देश में कोरोना के बिगड़े हालात, अधिकारियों के साथ PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से हुई इस बैठक में कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की. इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सोमवार को कोविड-19 स्थिति पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी की यह अहम बैठक ऐसे समय में हो रही है, जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है.

पिछले 24 घंटे में 300 से अधिक की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है. मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद देश के 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है.

24 दिसंबर को भी PM मोदी ने की थी कोरोना को लेकर बैठक
पीएम मोदी ने आखिरी बार 24 दिसंबर को कोविड-19 को लेकर एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से ‘सतर्क’ और ‘सावधान’ रहने का आग्रह किया था क्योंकि भारत संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने की कोशिश में जुटा था. पीएम ने कहा था, “नए संस्करण के मद्देनजर, हमें ‘सतर्क’ और ‘सावधान’ रहना चाहिए. महामारी के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है और आज भी कोविड-19 सुरक्षित व्यवहार के निरंतर पालन की आवश्यकता सर्वोपरि है.”

कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर गिरकर 97% से नीचे
मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 96.98 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,18,442 मामलों की वृद्धि हुई है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 10.21 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 6.77 प्रतिशत दर्ज की गई. कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,53,603 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 151.58 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं.

 

Latest news