Wed,
17 Dec, 2025
राज्य
Updated Sun, 28 Mar 2021 13:47 IST
रायपुर। कोरोना महामारी: कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। भयावह स्थिति से निपटने के लिए अब सरकार कठोर उठा सकती है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है। रविवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की आपात बैठक बुला ली है। सरकार देर शाम तक कोई सख्त फैसला ले सकती है। फिलहाल, सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि बैठक में जो भी फैसला होगा, उसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू का भी फैसला सरकार ले सकती है। जनजीवन प्रभावित न करते हुए आंशिक लॉकडाउन पर भी फैसला हो सकता है। शाम पांच बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आवास पर लेंगे। इसमें कोरोना प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के व्यापारियों से साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग भी कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ अब पंजाब को पीछे छोड़कर कोरोना मरीज के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि मौत के मामले में छत्तीसगढ़ में देश में तीसरे स्थान पर हैं।







