• Thu, 02 May, 2024
द‍िल्‍ली में कोरोना के बढ़े आकड़े, संक्रमण दर 8.37 फीसदी हुई, प‍िछले 24 घंटे में 3 मरीजों मौत

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 4 Jan 2022 17:21 IST

द‍िल्‍ली में कोरोना के बढ़े आकड़े, संक्रमण दर 8.37 फीसदी हुई, प‍िछले 24 घंटे में 3 मरीजों मौत

द‍िल्‍ली में कोरोना संक्रमण  के साथ ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट भी अब कम्‍युन‍िटी स्‍प्रेड कर चुका है. इसकी संख्‍या में अब तेजी से साथ प्रसार हो रहा है. वहींं मौतों का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है. अभी तक एक मौत ही र‍िकॉर्ड की जा रही थी लेकि‍न मंगलवार को मौतों का आंकड़ा 24 घंटे के भीतर 3 दर्ज क‍िया गया जो‍क‍ि बेहद च‍िंता का व‍िषय है.

द‍िल्‍ली सरकार की ओर से जारी हेल्‍थ बुलेट‍िन के मुताब‍िक आज मंगलवार को द‍िल्‍ली में प‍िछले 24 घंटे में 5,481 कोरोना संक्रम‍ित केस आए हैं और तीन मरीजों की जान भी चली गई है. यह करीब 7 माह बाद सबसे अधिक है. इससे पहले 27 मई को सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हजार 378 थी.

इसके बाद संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 14,889 हो गई है. संक्रमण दर भी बढ़कर अब 8.37 फीसदी पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या बढ़कर 8593 हो गई है और प‍िछले 24 घंटे में 1,575 मरीजों ने र‍िकवरी है. कुल 65, 487 लोगों ने टेस्‍ट कराया है. आज कोरोना के कन्टेन्टमेंट ज़ोन की संख्‍या भी बढ़कर 2,992 हो गई है.

द‍िल्‍ली में लगाया वीकेंड कर्फ्यू, शन‍िवार व रव‍िवार बंद रहेगी राजधानी
उधर, द‍िल्‍ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को रोकने के लिए अब द‍िल्‍ली सरकार ने और सख्‍त कदम उठाने का फैसला क‍िया है. द‍िल्‍ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा. द‍िल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राध‍िकरण की आज मीट‍िंग में इस संबंध में फैसला ल‍िया गया है. इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट आफ‍िसों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों की उपस्‍थ‍िति रहेगी. इस दौरान एसेंस‍ियल सर्व‍िस के अलावा क‍िसी को छूट नहीं होगी.

 

Latest news