• Wed, 15 May, 2024
जनवरी अंत तक कोरोना मामलों में आ सकती है कमी, क्‍याें ऐसा कह रहे हैं एक्‍सपर्ट, जानें

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 12 Jan 2022 22:05 IST

जनवरी अंत तक कोरोना मामलों में आ सकती है कमी, क्‍याें ऐसा कह रहे हैं एक्‍सपर्ट, जानें

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना केसोंं में लगातार कमी हो रही है और ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी के अंत तक यहां संक्रमण मामलों में काफी हद तक कमी हो जाएगी. कोविड टास्क फोर्स की टीम का कहना है कि मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंच चुकी है. बीते शुक्रवार को 20181, शनिवार को 20318, रविवार को 19474, सोमवार को 13,648 और मंगलवार को 11,647 मामले रिकॉर्ड किए गए. इसके साथ ही बीते 6 दिनों में पॉजिटिविटी रेट 28 से 18 प्र‍तिशत हो गया है.

टास्क फोर्स के डॉक्टरों ने बताया है कि मुंबई में पांच दिनों से कोरोना के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. इसके साथ ही शहर में पॉजिटिविटी रेट भी काफी तेजी से कम हो रहा है. लेकिन अभी भी समय, सतर्कता और सावधानी बरतने का है. उन्‍होंने कहा है कि तीसरी लहर को लोग हल्‍के में नहीं लें.  कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करें.

उन्‍होंने बताया कि आने वाले दो हफ्ते बहुत अहम हैं. इन दो हफ्तों में यदि नियंत्रण सही रहा तो हालात सुधर सकते हैं. वहीं यदि लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करते हैं तो एक बार फिर कोरोना लहर से हालात बिगड़ सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों को बिना लक्षण वाला संक्रमण हुआ और वे बिना इलाज के ठीक हुए. वहीं कुछ लोगों का इलाज घर पर ही हुआ और उन्‍होंने टेस्‍ट नहीं कराया है. कम टेस्टिंग के कारण से भी केस की संख्‍या कम हो सकती है.

टास्क फोर्स के सदस्‍य डॉ गौतम भंसाली ने कहा कि कोरोना केस कम हो रहे हैं. कुछ समय तक यह घटता-बढ़ता रहेगा लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे ग्राफ नीचे आ सकता है. आने वाले दो हफ्तों में कोरोना केस कम होंगे. जनवरी के अंत तक कोरोना केस काफी तेजी से कम हो सकते हैं. वहीं एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि यह तीसरी लहर कुछ लोगों के लिए बहुत हल्‍के लक्षण वाली रही है.

 

 

Latest news